विश्व कप इतिहास में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं धोनी, जानें सब कुछ…

नई दिल्ली (ईएमएस)। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पांच अक्टूबर से शुरु हो रहे एकदिवसीय विश्वकप में जीत के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम के पास इस बार अपनी घरेलू धरती पर विश्वकप जीतने का अच्छा अवसर है।

भारत ने अब तक 1983 और 2011 में दो बार विश्वकप जीता है। ऐसे में प्रशंसकों को इस बार भी भारतीय टीम से जीत की उम्मीद रहेगी। भारतीय टीम ने पहली बार विश्वकप कपिल देव की कप्तानी में जीता था जबकि दूसरी बार उसने ये खिताब महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता
धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 और 2015 एकदिवसीय विश्व कप खेले। 2007 का टी-20 विश्व भी भारत ने धोनी की कप्तानी में जीता था। ऐसे में उन्हें जीत का अनुभव था। 2015 में टीम ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। उस सत्र में भारतीय टीम ने आठ में से सात मुकाबले जीते थे। इस तरह धोनी विश्व कप इतिहास में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने 17 में से 14 जीते हैं और सिर्फ दो ही भारतीय टीम हारी है।

शुरुआती दो विश्व कप में भारत की कप्तानी श्रीनिवास वेंकटराघवन के पास थी, जिसमें उन्होंने कुल छह में से एक ही जीत हासिल की। 1983 और 1987 में कप्तानी कपिल ने संभाली। पहले विश्व विजेता कप्तान ने विश्व कप के कुल 15 मैच में से 11 में टीम को जीत दिलाई। पहली बार में चैंपियन और दूसरी बार में सेमीफाइनलिस्ट बनाया। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सबसे ज्यादा तीन बार 1992, 1996 और 1999 विश्व कप में भारत की कप्तानी की। अजहर इस दौरान कुल 23 मैच में केवल 10 में ही टीम को जीत दिला पाये। सौरव गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप में टीम को फाइनल तक का पहुंचाया और 11 में से नौ मैच जिताए। वहीं साल 2007 में तीन में से सिर्फ एक मैच जीतते हुए टीम राहुल द्रविड़ की कप्तानी में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें