विश्व कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर नियुक्त हुए अजय जडेजा
काबुल (हि.स.)। पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है।
अजय जडेजा ने 1992 से 2000 तक भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.18 की औसत से 576 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 4 अर्धशतक हैं और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन हैं। उन्होंने इस अवधि के दौरान 196 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ओडीआई) में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने इस प्रारूप में 37.47 की औसत से 6 शतक और 30 अर्द्धशतक के साथ 5359 रन बनाए हैं।
वह 111 प्रथम श्रेणी और 291 लिस्ट ए खेलों का भी हिस्सा रहे हैं और खेल के दोनों प्रारूपों में संयुक्त रूप से 31 शतक और 88 अर्द्धशतक के साथ प्रत्येक प्रारूप में 8000 से अधिक रन बनाए हैं।
इस समय अफगानिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप की तैयारियों के लिए भारत में है। हालाँकि, अभ्यास खेलों के शुरुआती दौर में उनकी तैयारियों में बाधा उत्पन्न हुई जब तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका मैच रद्द कर दिया गया। एक भी गेंद नहीं फेंकी गई।
अफगानिस्तान मंगलवार (आज) को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ अपना आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप अभ्यास मैच खेलेगा और वे 7 अक्टूबर को धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगे।
अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है: हशमतुल्लाह शाहिदी, इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल- हक रिजर्व: गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद।