वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बाद ईशान ने कहा- मैंने जो फिनिशिंग दी उससे…

तरौबा (हि.स.)। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिनी में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा कि वह अपने अर्धशतक को बड़ी पारी में न बदल पाने से निराश थे।

मुकेश कुमार की शुरुआती सफलता के बाद शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी से भारत ने बुधवार को तरौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में तीसरा वनडे मैच 200 रनों से जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीत ली।

ईशान किशन और शुभमन गिल के बीच 143 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड पाने के बाद ईशान ने कहा कि वह सेट होने के बाद बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे।

ईशान ने कहा, “मैंने जो फिनिशिंग दी, उससे मैं इतना खुश नहीं हूं। मुझे सेट होने के बाद बड़ा स्कोर बनाना था। मेरे सीनियर्स ने मुझसे यही कहा था, मुझे रुकना चाहिए था और बड़ा स्कोर करना चाहिए था। अगली बार मैं यही कोशिश करूंगा। इस स्तर पर सेट होना महत्वपूर्ण है। आखिरी गेम को भूलना और 0 से शुरुआत करना महत्वपूर्ण है। मैं एक समय में एक गेंद लेने के बारे में सोच रहा था। शुभमन एक जबरदस्त खिलाड़ी है, मैंने देखा है कि वह गेंद को बीच में कैसे मारता है। उसे बीच से बाहर मारते हुए देखने से मुझे भी काफी आत्मविश्वास मिलता है।”

उन्होंने कहा, “इस स्तर पर जीतना हमेशा महत्वपूर्ण होता है, इन खेलों से सीखना महत्वपूर्ण है। हम शुरुआती विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे, और किसी भी गेंद को जाने नहीं दिया। हर कोई बहुत सकारात्मक दिख रहा है। मैंने यहां कुछ टूर्नामेंट खेले हैं और हम जानते हैं कि यहां विकेट कैसे खेलते हैं, वास्तव में अगले टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं। आगामी टूर्नामेंटों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, आप जानते हैं कि एक टूर्नामेंट आपके जीवन को कैसे बदल सकता है। हम अभी केवल उसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

मैच की बात करें तो इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ईशान किशन (77) शुभमन गिल (85) संजू सैमसन (51) और कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 70) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों और सूर्यकुमार यादव की 35 रनों की छोटी और तेज पारी की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 36 ओवर में केवल 151 रनों पर समेट दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू