वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित-हार्दिक नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कर सकता है टीम इंडिया की कप्तानी

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल रेस्ट पर हैं, इसके बाद टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, फिर आगे टीम को लगातार मुकाबले खेलने हैं, वेस्टइंडीज टूर की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैच के साथ होगी, जबकि आखिरी मैच 13 अगस्त को टी-20 प्रारुप में होगा, इस दौरे पर टीम इंडिया को नया कप्तान मिल सकता है, नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है, खबरे ऐसी भी है कि हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी नहीं मिलेगी।  


रोहित नहीं होंगे टीम के कप्तान
वेस्टइंडीज दौरे पर ऐसा हो सकता है कि टीम इंडिया की कप्तानी रोहित ना करते नजर आएं, टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार रोहित को इस दौरे के ये कुछ मैचों के लिये आराम दिया जा सकता है,  रोहित शर्मा आईपीएल 2023 तथा उसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में थके हुए लग रहे थे, जिसके बाद उन्हें लेकर ये फैसला हो सकता है कि उन्हें आराम दिया जाए, हालांकि रोहित से बात करने के बाद ही सलेक्टर्स कोई फैसला लेंगे। 

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर रोहित कप्तानी नहीं करेंगे, तो इस दौरे पर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे हो सकते हैं, वहीं हार्दिक पंड्या को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है, आपको बता दें कि रहाणे ने आईपीएल 2023 में दमदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया टेस्ट टीम में वापसी की है, जिसके बाद उन्होने फाइनल में पहली पारी में 89, तो दूसरी पारी में 43 रन बनाये।

टीम का ऐलान बाकी
टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने उतरेगी, इस दौरान टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने हैं, अभी तक इस सीरीज के लिये टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है, भारत अपनी मेजबानी में इसी साल वनडे विश्वकप भी खेलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी