वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण करते सीडीओ

टीकाकरण को करें व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार: भटगाई

भास्कर समाचार सेवा

रुद्रपुर/ सितारगंज। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने रविवार को विकास खंड सितारगंज के लौका एवं कटनघरी ग्राम में संचालित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने स्थानीय निवासियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोग वैक्सीन अवश्य लगावाएं, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि क्षेत्र में वैक्सीनेशन को बढाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।  उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अधीनस्थों को योजनाबद्ध तरीके से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करने को निर्देशित करें ताकि वैक्सीनेशन से कोई भी व्यक्ति वंचित न रह जाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन में तेजी लाएं व किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। यादि किसी के स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही प्रकाश में आई तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों निर्देश दिये है कि यदि वैक्सीनेशन से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं ताकि समस्या का निस्तारण त्वरित गति से किया जा सके। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरेन्द्र मलिक आदि उपस्थित थे।   

खबरें और भी हैं...