वैगनर चीफ प्रिगोझिन पहली बार दुनिया के सामने आया, जारी ‎किया वी‎डियो

मास्‍को (ईएमएस)। वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन रूस में असफल व‍िद्रोह के बाद पहली बार दुनिया के सामने आया है। ‎इस बात की जानकारी तब हुई जब प्रिगोझिन ने टेलिग्राम पर एक छोटा सा वीडियो जारी किया है। माना जा रहा है कि यह वीडियो अफ्रीका में शूट किया गया है। सेना की वर्दी में प्रिगोझिन को एक रेगिस्‍तान में दिखाया गया है और उसके हाथ में एक राइफल भी है। उसके पास में बड़ी संख्‍या में हथियारबंद लड़ाके और पिकअप ट्रक दिखाई दे रहे हैं। प्रिगोझिन ने कहा कि वैगनर अफ्रीका को और ज्‍यादा मुक्‍त बना रहा है। वैगनर चीफ ने कहा ‎कि तापमान 50 से ज्‍यादा डिग्री सेल्सियस है, सबकुछ वैसा ही है जैसाकि हम चाहते हैं। वैगनर ने रूस को सभी महाद्वीपों में ज्‍यादा महान बनाया है और अफ्रीका को ज्‍यादा स्‍वतंत्र। अफ्रीकी जनता के लिए न्‍याय और खुशी दी है। हम आईएसआईएस और अलकायदा आतंक‍ियों के लिए उनका जीवन दु:स्‍वप्‍न बना रहे हैं। प्रिगोझिन ने कहा कि वैगनर लगातार अपने लड़ाकुओं की भर्ती कर रहा है।


उसने कहा ‎कि वैगनर समूह अपने लक्ष्‍य को पूरा करेगा जिसे उसने अपने लिए तय किया है। जारी ‎किए गए इस वीडियो में एक फोन नंबर भी है ताकि जो लोग वैगनर में शामिल होना चाहते हैं, वे संपर्क कर सकें। रूस में दो महीने पहले असफल व‍िद्रोह के बाद वैगनर और प्रिगोझिन का भविष्‍य अंधकारमय हो गया था। रूस ने कहा था कि प्रिगोझिन और उसके कई सैनिकों ने यूक्रेन युद्ध की सबसे भीषण लड़ाई लड़ी थी। वे अब बेलारूस के लिए जाएंगे।

रूस के खिलाफ व‍िद्रोह के बाद वैगनर लड़ाके बेलारूस चले गए थे। ये लड़ाके बेलारूस की सेना को अब ट्रेनिंग दे रहे हैं। गौरतलब है ‎कि जुलाई में प्रिगोझिन ने कहा था कि वैगनर अब अफ्रीका में अपनी मौजूदगी बढ़ाने जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले