
महामारी (Pandemic) आई, दुनिया में वायरस-वायरस (Coronavirus) का हल्ला मच गया. पूरे साल सबसे ज्यादा चर्चा में कोरोना ही रहा. वायरस से लड़ने के लिए अपनी खास पहचान सैनेटाइजर (Sanitizer) ने बनाई. दावा किया गया कि एल्कोहॉल बेस्ड सैनेटाइजर की दो बूंद भी वायरस को नस्तेनाबूत करने के लिए काफी है. दावा ये भी किया गया कि एल्कोहॉल यानी शराब (Alcohol) वायरस को मारने का एक अच्छा हथियार है. लेकिन, इसका मतलब यह कतई नहीं था कि हर कोई शराब पीने लगे. फिर भी देश और दुनिया में शराब का कंजम्शन बढ़ा. लेकिन, अब वैज्ञानिकों की एक हैरान करने वाली चेतावनी सामने आई है.
महामारी से लड़ने वाली वैक्सीन (Corona vaccine) अब आने ही वाली है. चंद रोज में सबके पास कोई न कोई वैक्सीन पहुंच जाएगी. फिर जिंदगी खुशहाल होगी. वापस पटरी पर लौटेगी. फिर से लोग सामान्य जीवन जी सकेंगे. लेकिन, सवाल अब भी वही है क्या वैक्सीन सबकुछ दूर कर देगी? क्या कोरोना का नामो-निशां मिट जाएगा? वैक्सीन कितनी असरदार होगी? इस पर वैज्ञानिकों ने अपनी राय अलग तरीके से रखी है.
वैक्सीन को मिल चुके हैं अप्रूवल
भारत में अभी भी कोरोना वैक्सीन का इंतजार हो रहा है. लेकिन, कई देश ऐसे हैं, जहां इंतजार खत्म हो चुका है. सबसे पहले फाइजर कंपनी की वैक्सीन को ब्रिटेन, कनाडा, बहरीन और सऊदी अरब ने इस्तेमाल की मंजूरी दी. अब अमेरिका ने भी वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल दिया है. ब्रिटेन में तो कई लोगों को टीका लगाया भी जा चुका है. नतीजे भी अच्छे आ रहे हैं. फाइजर के अलावा दूसरी कंपनियों की वैक्सीन भी लगभग तैयार हैं. इनमें से एक रूस की वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ है.
रूस की वैक्सीन को लेकर अलग दावा (Russia Vaccine sputnik-v)
रूस की वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ (sputnik-v) को लेकर कई बड़े दावे किए गए हैं. लेकिन, अब वैज्ञानिकों ने एक हैरान करने वाली चेतावनी दी है. वैज्ञानिकों ने चेताया है कि वैक्सीन को लगवाने के बाद अगर एक चीज का ध्यान नहीं रखा गया तो वैक्सीन पूरी तरह बेअसर रहेगी. ‘स्पूतनिक-वी’ (sputnik-v) वैक्सीन लेने के दो महीने बाद वह काम करना शुरू करेगी. ऐसे में टीका लेने वाले लोगों को कुछ सावधानी रखनी पड़ेगी.
शराब पी तो वैक्सीन किसी काम की नहीं
वैक्सीन आने के साथ ही अलग-अलग दावों का गणित बदलता दिख रहा है. पहले जिस सैनेटाइजर और एल्कोहॉल कंजम्शन को सही माना जा रहा था. अब वही वैक्सीन को बेअसर कर सकता है. गमलेया इंस्टीट्यूट के चीफ एलेक्जेंडर गिन्ट्सबर्ग के मुताबिक, यह वैक्सीन लेने के बाद अगर लोग शराब का सेवन करेंगे तो वैक्सीन का असर खत्म हो जाएगा. इसलिए अगर कोरोना को खत्म करना है तो शराब का सेवन बिल्कुल न करें.
शराब की आदत खत्म कर देगी वैक्सीन का असर
रूस के उप-प्रधानमंत्री ततियाना गोलिकोवा ने भी देश के नागरिकों को यह सलाह दी है कि कोरोना टीका लगवाने के बाद अगर लोगों ने शराब पी तो सब कुछ बेकार हो जाएगा, क्योंकि शराब पीने की आदत वैक्सीन के असर को खत्म कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस में एक लाख से अधिक लोगों को ‘स्पूतनिक-वी’ टीका लगाया जा चुका है. भारत में भी ‘स्पूतनिक-वी’ वैक्सीन आ सकती है, लेकिन अभी इसमें समय लगेगा, क्योंकि यहां फिलहाल इसके दूसरे और तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है. सितंबर में ही डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड और रूसी प्रत्यक्ष निवेश फंड (RDIF) ने भारत में स्पूतनिक-वी वैक्सीन के ट्रायल और पहली 10 करोड़ खुराकों के वितरण के लिए साझेदारी की थी.















