वैज्ञानिकों ने खोजा मर्दानगी बढ़ाने का नायाब तरीका, जानकर आ जाएगा मजा

अमेरीका की प्रसिद्ध हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के द्वारा की गई एक स्टडी के मुताबिक पीले और नारंगी फल “मर्दानगी” बढ़ाने में मददगार होते हैं.

स्टडी के दौरान पता चला है कि “मर्दानगी” पर गाजर खाने का असर सबसे ज्यादा होता है. वहीं शकरकंदी और खरबूजा खाने पर भी आदमी की मर्दानगी में चार चांद लग जाते हैं.

मालूम रहे कि अभी तक गाजर को “विटामिन ए” होने के कारण आंखों से संबंधित बीमारियों के लिए बेहतरीन माना जाता था.

लाल फल और सब्जियां जैसे कि टमाटर जिसमें कि एण्टी कैंसर कैमिकल “लाइकोपिन” भी है, भी मर्दानगी को काफी प्रभावित करते हैं.

स्टडी में यह सामने आया कि इन फलों और सब्जियों की इस खासियत में “कैरोटीन” पिगमेंट का योगदान है जिसे हमारा शरीर “एण्टीऑक्सीडेंट” में बदल देता है.

दरअसल ऐसा सुनने में आ रहा है कि पश्चिमी जगत की भागदौड़ और तनाव से भरी जिंदगी ने पुरूषों के स्पर्म काउंट को आधा कर दिया है. इसीलिए ये स्टडी की गई थी.

खबरें और भी हैं...