
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला गया, जिसमे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों की जीत दर्ज की हालाँकि मेहमान टीम भारत ने सीरीज 2-1 से जीती हैं.
भारत की टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया हालाँकि जिस खिलाड़ी की सबसे अधिक चर्चा की जा रही हैं वो खिलाड़ी इंडियन पेसर टी नटराजन हैं. आईपीएल 2020 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेलते हुए इस शानदार प्रतिभा ने सभी को काफी प्रभावित किया. यही कारण हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा गया.
वॉर्नर ने इस खिलाड़ी को हमेशा समर्थन किया हैं इसी वजह से सीरीज में नटराजन के अच्छे प्रदर्शन के बाद ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने अपनी अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक बेहद प्यारा सन्देश भेजा हैं.
दरअसल डेविड वॉर्नर दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह तीसरा वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे. दूसरी तरह नटराजन ने तीसरे वनडे से शानदार डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्हें टी20 में भी डेब्यू कैप दी गई थी और वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे.
वॉर्नर ने बुधवार को नटराजन की जमकर तारीफ की और कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा हैं लेकिन नटराजन के प्रदर्शन से वह काफी खुश हैं, इसके आलावा उन्होंने ये भी कहा कि नटराजन ऑस्ट्रेलिया दौरे परएक नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए थे, जिसके बाद उन्होंने वनडे और टी20 में शानदार डेब्यू करके बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं.
वॉर्नर ने नटराजन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जीत हार या ड्रा हम मैदान पर एक दूसरे का सम्मान करते हैं. सीरीज हारने के बावजूद मैं नटराजन के प्रदर्शन से काफी खुश हूँ, वह खेल से काफी प्यार करता हैं. नेट बॉलर के रूप में आने के बाद भारत के लिए वनडे और टी20I में डेब्यू करना एक महान उपलब्धि हैं.”













