वॉर्नर ने नटराजन के लिए भेजा बेहद प्यारा मैसेज, जिसे पढ़कर वॉर्नर के प्रति बढ़ जाएगा सम्मान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला गया, जिसमे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों की जीत दर्ज की हालाँकि मेहमान टीम भारत ने सीरीज 2-1 से जीती हैं.

भारत की टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया हालाँकि जिस खिलाड़ी की सबसे अधिक चर्चा की जा रही हैं वो खिलाड़ी इंडियन पेसर टी नटराजन हैं. आईपीएल 2020 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेलते हुए इस शानदार प्रतिभा ने सभी को काफी प्रभावित किया. यही कारण हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा गया.

Image


वॉर्नर ने इस खिलाड़ी को हमेशा समर्थन किया हैं इसी वजह से सीरीज में नटराजन के अच्छे प्रदर्शन के बाद ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने अपनी अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक बेहद प्यारा सन्देश भेजा हैं.

दरअसल डेविड वॉर्नर दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह तीसरा वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे. दूसरी तरह नटराजन ने तीसरे वनडे से शानदार डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्हें टी20 में भी डेब्यू कैप दी गई थी और वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे.

David Warner of Sunrisers Hyderabad congratulates T Natarajan of Sunrisers  Hyderabad on the wicket of Ravindra Jadeja of Chennai Superkings during  match 14 of season 13 of the Dream 11 Indian Premier


वॉर्नर ने बुधवार को नटराजन की जमकर तारीफ की और कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा हैं लेकिन नटराजन के प्रदर्शन से वह काफी खुश हैं, इसके आलावा उन्होंने ये भी कहा कि नटराजन ऑस्ट्रेलिया दौरे परएक नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए थे, जिसके बाद उन्होंने वनडे और टी20 में शानदार डेब्यू करके बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं.

वॉर्नर ने नटराजन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जीत हार या ड्रा हम मैदान पर एक दूसरे का सम्मान करते हैं. सीरीज हारने के बावजूद मैं नटराजन के प्रदर्शन से काफी खुश हूँ, वह खेल से काफी प्यार करता हैं. नेट बॉलर के रूप में आने के बाद भारत के लिए वनडे और टी20I में डेब्यू करना एक महान उपलब्धि हैं.”    

खबरें और भी हैं...