व्हाटसऐप अपने स्टेटस अपडेट फीचर को बनाएगी बेहतर…जानिए क्‍या हैं इसमें खास

नईदिल्ली । सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाटसऐप अपने स्टेटस अपडेट फीचर को और बेहतर बनाने की तैयारी में है। इसी साल जनवरी में व्हाटसऐप ने व्हाटसऐप बेटा फार एंड्राएड 2.25.2.5 में स्टेटस अपडेट में म्यूजिक शेयरिंग का फीचर पेश किया था। इस फीचर से इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी से गाने जोड़ सकते थे।


एक नई रिपोर्ट के मुताबिक,व्हाटसऐप जल्द ही थर्ड-पार्टी ऐप्स से म्यूजिक को सीधे स्टेटस में शेयर करने की सुविधा देने वाला है। इस नए फीचर को व्हाटसऐप बेटा फार एंड्राएड में देखा गया है और इसे जल्द ही स्टेबल वर्जन में रिलीज किया जा सकता है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, स्पोटीफाय से व्हाटसऐप स्टेटस अपडेट में म्यूजिक शेयर करने का नया ऑप्शन दिखाई देगा। जब कोई यूजर स्पोटीफाय से गाना शेयर करेगा, तो उसे व्हाटसऐप स्टेटस में पोस्ट करने का विकल्प मिलेगा। व्हाटसऐप इस गाने को प्रोसेस करके उसका एक प्रीव्यू जेनरेट करेगा, जिसमें गाने का टाइटल, आर्टिस्ट का नाम और ऐल्बम कवर नजर आएगा। यह फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम स्टोरीज में उपलब्ध म्यूजिक शेयरिंग फीचर जैसा होगा। व्हाटसऐप स्टेटस अपडेट में एक ‘प्ले ऑन स्पोटीफाय’ बटन भी इंटीग्रेट करेगा, जिससे स्टेटस देखने वाले यूजर को स्पोटीफाय ऐप में गाने को प्ले करने का डायरेक्ट ऑप्शन मिलेगा। यह नया फीचर म्यूजिक लवर्स के लिए एक बड़ा अपडेट हो सकता है, क्योंकि इससे वे अपने पसंदीदा गानों को सीधे स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे और व्यूअर्स को बिना किसी मैन्युअल सर्च के गाना सुनने का मौका मिलेगा। व्हाटसऐप का यह फीचर पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होगा।


इसका मतलब यह है कि स्टेटस में शेयर किए गए गाने की जानकारी न व्हाटसऐप को होगी और न ही किसी अन्य थर्ड-पार्टी ऐप को। यह नया अपडेट यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है और व्हाटसऐप इस पर तेजी से काम कर रहा है। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन