
टीकाकरण केंद्रों तक न जाने वालों के लिए की मोबाइल वाहन की व्यवस्था
खटीमा। विकासखंड में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह एक्शन में है। स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगो के लिए मोबाइल टीकाकरण वाहन की व्यवस्था की है, जो किसी कारण टीकाकरण सेंटर पर नहीं जा सकते। इस मोबाइल टीकाकरण वाहन का प्रयोग पूर्व मे केवल इस्लामनगर व नगरीय क्षेत्र मे किया गया।
नागरिक चिकित्सालय के प्रभारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि मोबाइल वाहन टीकाकरण का प्रयोग सफल रहा, जिसे देखते हुए विभाग ने पूरे विकासखंड मे मोबाइल टीम से टीकाकरण कराने का निर्णय लिया। मोबाइल टीकाकरण वाहन में तीन कर्मचारी मौजूद रहेंगे, जो सूचना मिलने पर टीकाकरण के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंचेंगे। सोमवार को टीकाकरण वाहन को यूपी व उत्तराखंड की सीमा पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि विकासखंड में पूर्व की भांति नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों मे लगाए जाने वाले टीकाकरण केंद्रों का संचालन जारी रहेगा। वहीं विभाग द्वारा रात्रिकालीन टीकाकरण सेशन का भी संचालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य जल्द से जल्द शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करना है, ताकि आने वाली संभावित कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव को कम किया जा सके।















