शर्तिया हट जाएगा आपकी आखों से चश्मा, इस उपाय से हजारों लोगों को हुआ फायदा

अगर ज्यादा देर तक कंप्यूटर पर काम करते हुए या किताब, टीवी देखते हुए आपकी आंखे दर्द करने लगती है तो यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है। ऐसे में आंखों की रोशनी कमजोर होने से आपकी आंखों पर चश्मा चढ़ जाता है। लेकिन कुछ लोगो को पहले से ही चश्मा चढ़ा हुआ है वो क्या करे ? क्या आप चश्में से छुटकारा पाना चाहते है तो हम आपको बताते हैं आँखों की रोशनी बढ़ाने और चश्मा हटाने का घरेलू उपाय, जिनसे आप आसानी से चश्मे से छुटकारा पा सकते हैं।

हमारी आखे हमारे शरीर का एक अनमोल हिस्सा है | दिन में होने वाली 90% क्रियाओं को हम अपनी आखों के जरिये सेन्स कर पाते है | बढती उम्र के साथ हमारी आखो की रौशनी धीमी होने लग जाती है , जो के एक आम बात है | लेकिन आखो की रौशनी कम होने के कई और कार्ण भी हो सकते है | अगर आप चश्मे से परेशान है और अपनी आखो की रौशनी दोबारा पाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है | आज हम आपको बतायेगे कैसे आप पा सकते है आखों की तेज रौशनी और चश्मे तथा लेन्सेस से छुटकारा-

आवश्यक सामग्री

घी 250 ग्राम,

बादाम 100 ग्राम,

गोंद कतीरा 100 ग्राम,

गाजर 500 ग्राम,

उर्द की दाल 100 ग्राम

और चीनी 200 ग्राम।

बनाने की विधि

सबसे पहले गाजर को उबाल लें और उसके बाद धूप में सुखा लें। गाजर जब अच्छी तरह से सूख जाए तब सभी सामग्री को आपस में मिलाकर अच्छी तरह से बारीक पीस लें। इसके बाद कढ़ाई में घी डालकर सभी सामगी उस में डाल कर अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद तब तक गरम करते रहे जब तक गाढ़ा पाग न बन जाए। गाढ़ा होने पर ठंडा कर लें और किसी कांच के जार में भर कर रख दें।

अब रोज सुबह खाली पेट इस का एक चम्मच सेवन करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आँखों का चश्मा हट जाएगा और रोशनी कई गुना बढ़ जायेगी। यह प्रयोग कई लोगों पर आजमाया हुआ है और शत प्रतिशत लाभ होता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें