शादियों के सीज़न में ये हेयरस्टाइल लगाएगी आपकी खूबसूरती में चार चांद

आने वाले कुछ महीनों में आपका अपने किसी रिश्तेदार या किसी दोस्त की शादी में जाना लगा रहेगा। और आप अपने किसी खास दोस्त के खास दिन कुछ अलग और खुबसूरत दिखना चाहती होगीं। तो इस सीजन अपनी ड्रेस के साथ-साथ अपनी हेयरस्टाइल पर भी ध्यान दें और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं। हम आपको बतायेंगे आप किस ड्रेस के साथ कौनसी हेयरस्टाइल चुनें और भीड़ में खुद को अलग दिखाने के लिए तैयार हो जाएं-

wedding season,hairstyles,hairstyles for wedding,fashion trends,fashion tips,latest hairstyles,hair styling tips ,हेयर स्टाइलिंग टिप्स, वेडिंग सीजन, शादी सीजन, फैशन टिप्स

लो बन लाइन्स

इस हेयरस्टाइल को बनाने मंे सिर्फ 15 से 20 मिनट का समय लगता है। ये बेहद सोबर लगती है। इसे लहंगे और साड़ी के साथ बना सकते हैं। रिसेप्शन के फंक्शन में दुल्हन भी इसे ट्राॅय कर सकती हैं।

wedding season,hairstyles,hairstyles for wedding,fashion trends,fashion tips,latest hairstyles,hair styling tips ,हेयर स्टाइलिंग टिप्स, वेडिंग सीजन, शादी सीजन, फैशन टिप्स

क्राॅस रोल

क्राॅस रोल हेयरस्टाइल ईवनिंग गाउन और वन-पीस के साथ अच्छी लगती है। का्रॅस रोल में हेयर एक्सेसीरीज की बजाए छोटे फूलों का गजरा बहुत सुंदर लुक देता है।

wedding season,hairstyles,hairstyles for wedding,fashion trends,fashion tips,latest hairstyles,hair styling tips ,हेयर स्टाइलिंग टिप्स, वेडिंग सीजन, शादी सीजन, फैशन टिप्स

रोज़ पैटल हेयर

सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ रोज़ पैटल हेयरस्टाइल बहुत खूबसूरत लगती है। इसमें चोटी बनाई जाती है फिर पैटल्स बनाने के लिए लेयर्स निकाली जाती हैं। इसका आकार गुलाब के फूल जैसा होता है।

wedding season,hairstyles,hairstyles for wedding,fashion trends,fashion tips,latest hairstyles,hair styling tips ,हेयर स्टाइलिंग टिप्स, वेडिंग सीजन, शादी सीजन, फैशन टिप्स

मर्मेड हेयर

ये लंबे बालों के लिए फेमस स्टाइल है जिसमें गूंथकर चोटी बनाई जाती है और बीच-बीच में फ्लावर या चेन एक्सेसीरिज का यूज़ किया जाता है।

wedding season,hairstyles,hairstyles for wedding,fashion trends,fashion tips,latest hairstyles,hair styling tips ,हेयर स्टाइलिंग टिप्स, वेडिंग सीजन, शादी सीजन, फैशन टिप्स

ट्विस्टेड

इसमें एक-एक लेयर को ट्विस्ट किया जाता है। इसे बनाने में 20-30 मिनट का समय लगता है। इस हेयर स्टाइल में पूरे में एक्सेसीरीज ना लगाकर केवल एक या दो बड़े फूल ही लगाएं।