शादीशुदा जोड़े के बीच जीवन भर नहीं होगी तू-तू मैं-मैं, पत्नी अगर करे ये उपाय

हमारी राशियों से जुड़े ग्रह हमारे जीवन को कई प्रकार से प्रभावित करते है | इन ग्रह दशाओ के कारण ही जीवन में खुशियां और दुखो की स्थिति बनती है | कई बार दाम्पत्य जीवन में आने वाले कलह की वजह भी इन ग्रहो की दशाओ में आने वाला परिवर्तन ही होता है | परिवार में कई बार बरकत की कमी भी तंगी का कारण बनती है | अब जब नए साल पर सभी लोगो ने अपने जीवन की नयी शुरुआत की है, तो ऐसे में आप भी अपने दाम्पत्य जीवन की नयी खुशहाल शुरुआत करे, इसके लिए हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आये है, जिनसे आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों और सुख शांति से भर जायेगा |

माँ लक्ष्मी का आगमन

ये बात तो सभी जानते है कि माँ लक्ष्मी वहीँ वास करती है, जहाँ साफ सफाई और प्रेम होता है | इसीलिए आप भी अपने पूजाघर की अच्छी तरह सफाई करे, आप चाहे तो हवन या सत्यनारायण की कथा भी करा सकते है |

शुक्रवार को करे ये उपाय

शुक्रवार के दिन पति पत्नी साथ मिलकर पुष्पों की खरीदारी करे | इसके लिए आप गुलाब या फिर सफ़ेद रंग के फूल ही खरीदे, इन फूलो को आप अपने बैडरूम में लगाए | इस उपाय से पति पत्नी के बीच मतभेद खत्म होते है |

नए साल से करे ये शुरुआत

आप घर में जब भी साफ़ सफाई करे तब पौंछा लगाते समय, उस पानी में गौमूत्र, फिटकरी और नमक मिला दे | इससे घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और पति पत्नी के बीच प्रेम में वृद्धि होती है |

राशि अनुसार लगाए पेड़ पौधे

आप साल के प्रारम्भ से ही अपने घर में किसी ना किसी मौके पर पेड़ पौधे लगाने की शुरुआत कर सकते है | आप इसके लिए किसी ज्योतिष की सलाह से अपनी राशि के अनुसार पेड़ पौधों का चयन करे, और अपने घर में लगाए | ग्रह-नक्षत्र से जुडी वनस्पति लगाना बहुत ही लाभकारी होता है |

इत्र का उपाय

आप शुक्रवार के दिन हल्की सुगंध का इत्र खरीदे और भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी को अर्पित करे, इसके बाद आप इस इत्र को प्रसाद के रूप में स्वयं काम में ले | ये आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होता है |

पलंग के चारो ओर लगाए ये चीज

पति पत्नी के रिश्तो में मजबूती लाने के लिए बेड के चारो कोनो में चांदी का चौकोर टुकड़ा लगाए | इसके साथ ही पति चांदी का छल्ला और पत्नी सोने का छल्ला धारण करे | इससे आपसी सामंझस्य स्थापित होगा |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें