शादीशुदा मर्दों पर कुंवारी लड़कियां क्यों हो जाती हैं फिदा, इसकी हैं ये 3 वजह

जीवन में शादी महत्व तो हम सभी जानते है | लेकिन सिर्फ शादी ही काफी नही होती शादी के लिए एक अच्छा जीवनसाथी भी जीवन में बहुत मायने रखता हैं | आज हर इंसान शादी करता है और अपने लिए एक परफेक्ट जीवनसाथी की तलाश करता है| जिन लड़के-लड़कियों की शादी नही हुई हैं उनकी दिली इच्छा होती है के उनकी शादी किसी ऐसे इंसान से हो जो उनके लिए परफेक्ट हो और उनसे मैच करता हो | ये बात तो सच है के दुनिया में कोई भी पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता लेकिन शायद वे इस बात को भूल जाते हैं| और ये बात तो अक्सर देखी जाती है के कुवारी लडकियों को शादीशुदा पुरुष अधिक पसंद आते है |

तो चलिए हम आपको बताते है के आखिर ऐसा क्यों ?

अक्सर ये देखा गया है के कुंवारी लड़कियों को प्यार तो किसी से भी हो जाता है | और सिर्फ इतना ही नही ,वो पसंद सिर्फ उन्हें ही करती हैं जो कम उम्र के होने के साथ गुड लुकिंग भी होते है | लेकिन हां वो शादी काफी सोच-समझकर करती हैं| घूमते-फिरते वक्त या काम कराने के लिए वो भले ही यंग एज के लड़कों पर डोरे डालें | परन्तु बात जहा जीवनसाथी चुनने की आती है वहा उन्हें शादी-शुदा लड़के ज्यादा पसंद आते हैं | इस बात का मुख्य कारण है उन शादिशुदा लोगों का केयरिंग होना और फाइनेंशियली मजबूत होना|

फिनांशियल स्ट्रांग :-

अक्सर देखा जाता है के लड़कियां अपने करियर के लिए काफी परेशान रहती हैं| कुछ अपने पैरों पर खड़ी होती हैं और जिंदगी में कुछ अलग करने का विश्वास रखती हैं | वहीं कुछ अपनी आने वाली जिंदगी को लेकर या फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए चिंतित रहती हैं| इसलिए उन्हें मैच्योर या शादीशुदा पुरुषो में ज्यादा इंटरेस्ट रहता है |

ज्यादातर लड़कियां अपने पति पर आश्रित रहती हैं कि वे उनकी सारी जरूरतों को पूरा करें बिना किसी पूछताक्ष के, और शादी-शुदा मर्दों को पता होता है कि लड़कियों को असल में क्या चाहिए होता है, वे किन चीजों से ज्यादा खुश होती हैं| शादी के मामले में लड़कियां दिमाग से काम लेती हैं और अगर वो मैच्योरनेस उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड में दिख जाती है तो वे उनसे शादी करने के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं|

केयरिंग:-

शादीशुदा मर्द अपने पार्टनर को बहुत केयर करते है और जब बात केयर की आये तो कौन लड़की पीछे हटेगी ,ये कोई बात  करते से पहले अपने पार्टनर की फीलिंग्स का बहुत ध्यान रखते हैं।ऐसे में उनकी यह अच्छाई भला किस लड़की को पसंद नहीं आएगी। लड़कियां मैच्योर  मर्दों पर ही अपना दिल हारती हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि अब उन्हें अपने भविष्य या किसी भी चीज के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. मैच्योर मर्द समाज में एक अलग पहचान बनाते हैं और फिर चाहे वे दूसरों के सामने हों या परिवार के सामने, बस अपना बेस्ट करने की कोशिश करते रहते हैं. इसलिए ही कुंवारी लड़कियों को मैच्योर या शादीशुदा मर्द ही पसंद आते हैं.

इम्प्रेस:-

आपको बता दे की इम्प्रेस करने का तरीका शादीशुदा लड़कों को पसंद करने का सबसे बड़ा रीजन यह भी है ,इन्हें अच्छे से पता होता है की कैसे लड़की को इम्प्रेस किया जाये !

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें