शादी के बाद पैन कार्ड में कर लें ये जरूरी बदलाव, ये है पूरा प्रोसेस

PAN कार्ड एक विशिष्ट पहचान पत्र है जो कई बार आईडी प्रूफ की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपने पैन कार्ड पहले ही बनवा लिया है और आपकी शादी हो गई है तो आपको इसमें पहले दिए गए जानकारी को बदलवाना होगा. 


इनकम टैक्स विभाग की ओर से जारी किया जानेवाला पैन कार्ड (PAN Card) यानी परमानेंट अकाउंट नंबर बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट होता है. बैंक से लेकर कई तरह के वित्तीय लेनदेन में पैन कार्ड की जरूरत होती है. इसके साथ ही और भी कई कामों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में इसमें किसी तरह की गड़बड़ी आपको मुश्किल में डाल सकती है.

PAN कार्ड एक विशिष्ट पहचान पत्र है जो कई बार आईडी प्रूफ की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपने पैन कार्ड पहले ही बनवा लिया है और आपकी शादी हो गई है तो आपको इसमें पहले दिए गए जानकारी को बदलवाना होगा. जैसे की आपका सरनेम या ए्ड्रेस में बदलाव किया जाना जरूरी होता है. इससे कभी भी जरूरी काम में आपको परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. 

आप घर बैठे अपने पैन कार्ड में अपना एड्रेय और सरनेम बदल सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी है. कुछ स्टेप्स से आप इसमें बदलाव कर सकते हैं.

– सबसे पहले आप लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं.

– इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होगा.

– इसमें ध्‍यान देने की जरुरत है कि यहां दिए गए सभी जरुरी जानकारियां भरी जाएं.

– इसके बाद आपको ऑनलाइन सबमिट करना होगा.

– अब उस सेल को सेलेक्ट करें जो आपके नाम के सामने बना है और फॉर्म में अपने PAN को डालें.

– इसके बाद में फॉर्म में दी गई जानकारी को वेरीफाई करना होगा.

– वेरिफिकेशन के लिए आपको ‘Validate’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

– इसके बाद में आपको ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर आगे की ओर बढ़ना होगा. 

फॉर्म को भरने के बाद आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग या डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए शुल्क जमा कर सकते हैं. आपक भारत में एड्रेस के लिए 110 रुपये और भारत से बाहर के एड्रेस के लिए 1020 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं, पेमेंट हो जाने के बाद आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर भरना होगा. आप इसकी प्रिंट निकाल लें और उस पर दो पासपोर्ट साइज फोटो चिपका कर साइन कर लें. 

प्रिंट किए गए आवेदन पत्र को इनकम टैक्स पैन सर्विसेज UNIT (NSDL ई–गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रबंधित) के लिए NSDL के पते पर भेंजे. इसके साथ जरूरी दस्तावेज को भी संलग्न करें और उसे सेल्फ अटेस्ट भी करें.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन