
लखीमपुर खीरी में तीन तलाक का चौंकाने वाला मामला, थाने में मिली बेरुख़ी
सिपाही खेलते रहे बैडमिंटन, पीड़िता दर-दर भटकी न्याय की गुहार में।
लखीमपुर खीरी। जिले के भीरा थाना क्षेत्र से तीन तलाक का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर से महिला अधिकारों के खिलाफ जारी लड़ाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि शादी के महज 13 महीने बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित की जा रही एक महिला को उसके पति ने अचानक तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़िता के भाई सलमान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी बहन का निकाह अब्दुल सानी नामक युवक से परिवार की रज़ामंदी से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही बहन को प्रताड़ना दी जाने लगी। ससुराल वालों का व्यवहार दिन-ब-दिन खराब होता चला गया और बात इतनी बिगड़ गई कि आखिरकार पति अब्दुल सानी ने बहन को 3 तलाक बोल दिया।
फोन पर दी तलाक की जानकारी, कहा — “अपनी बहन को ले जाओ”
सलमान के मुताबिक, तलाक देने के बाद अब्दुल सानी ने खुद फोन कर सीतापुर स्थित पीड़िता के मायके में उन्हें सूचना दी और कहा — “अपनी बहन को ले जाओ, मैंने उसे तलाक दे दिया है।” यह सुनकर परिवार हैरान और दुखी हो गया। बिना समय गंवाए वे फारिया को लेकर स्थानीय भीरा थाने पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें न्याय की उम्मीद की जगह उपेक्षा का सामना करना पड़ा।
थाने में खेलते मिले सिपाही, मदद से किया इनकार
सलमान का आरोप है कि जब वे अपनी बहन को लेकर भीरा थाने पहुंचे, तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी गंभीरता से शिकायत सुनने के बजाय बैडमिंटन खेलते नजर आए। जब उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो सिपाहियों ने साफ शब्दों में कह दिया — “यह मामला हमारे थाने का नहीं है, आप महिला थाने जाइए।” मजबूरन पीड़िता और उसका परिवार निराश होकर थाने से लौट आए।
रात अधिक हो जाने के कारण महिला थाने नहीं पहुंच सकी पीड़िता, हेल्पलाइन पर दर्ज कराई शिकायत
सलमान ने बताया कि थाने से लौटने के बाद रात अधिक हो चुकी थी, जिस वजह से वे तत्काल लखीमपुर स्थित महिला थाने नहीं जा सके। हालात से परेशान होकर पीड़िता ने उसी रात महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई।
अगली सुबह महिला थाने में दर्ज कराएंगे शिकायत
पीड़िता के भाई सलमान ने जानकारी दी कि अधिक देर होने के कारण वे अपनी बहन को अपने घर सीतापुर लेकर चला गया। अगली सुबह वे अपनी बहन को लेकर लखीमपुर महिला थाने पहुंचेंगे और वहां पर लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे।
इस मामले में भीरा थाना इंचार्ज सुनील ने कहा कि इस प्रकरण के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।