शारदा कप फुटबॉल में टनकपुर टीम की जीत

बनबसा। शारदा कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सातवां मुकाबला टनकपुर स्टेडियम ने पीलीभीत स्टेडियम को 1-0 से हराकर जीत लिया। कैनाल मैदान में हुए मैच का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच हुई कांटेदार भिड़ंत में टनकपुर स्टेडियम की टीम ने विजय हासिल की। टनकपुर के खिलाड़ी कमल ने एकमात्र विजयी गोल किया। मैच में पूर्व सैनिक विजय जोशी रेफरी, मुकेश और शिवम रत्नाकर लाइनमैन रहे, जबकि आंखों देखा हाल प्रकाश गोस्वामी ने सुनाया। आयोजन में दीपक भंडारी, देव सिंह चौहान, भूपेंद्र कुमार, चेतन शर्मा, रंजीत बिष्ट, मनीष कश्यप, उस्मान ख्वाजा, अध्यक्ष किशन कुमार, माखन कश्यप ने सहयोग किया।