शारदा नहर में तेज पानी के बहाव में बह गया किशोर, गोताखोरों का प्रयास भी विफल

बिलग्राम, हरदोई । दोस्तों के साथ शारदा नहर में नहाने गए एक किशोर के रेलवे पुल से नहर में छलांग लगाते ही वह तेज पानी मे बह गया, दोस्तों के शोर करने पर ग्रामीण एकत्र हुए व पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से किशोर को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नही मिला।


माधौगंज थाने के कलाबाज़ पुरवा मजरा दौलतयार पुर निवासी वीरू कलाबाजी करता है। परिवार में माता-पिता के अलावा दो बेटे 14 वर्षीय शीनू और आर्यन व एक बहन आरोही है। शीनू और उसके दोस्तों के बीच शारदा नहर में नहाने को लेकर शुक्रवार की दोपहर सभी शारदा नहर में नहाने गए। पानी का बहाव तेज होने से सभी नहाने को लेकर बात कर रहे थे कि शीनू ने रेलवे पुल से नहर में छलांग लगा दी और वह तेज बहाव में बह गया। एसएचओ वीर बहादुर सिंह ने टीम के साथ गोताखोरों की सहायता से कई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन किशोर का पता नही चला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन