रुद्रप्रयाग। विगत दिनों धारी गाव में महिला को अपना निवाला बनाने के बाद तड़के शिकारियों के दल ने गुलदार को अपना निशाना बनाया। वन विभाग ने आदमखोर होने की पुष्टि की है। यह गुलदार वही आदमखोर है जिसने तीन माह में चार महिलाएं को अपना शिकार बनाया था।
भरदार क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के कहर से आज भी लोग भयभीत है। वन विभाग ने एक माह पहले मारने का दावा भी किया था, लेकिन कुछ दिन पूर्व धारी गांव में एक महिला को गुलदार ने निवाला बनाया। सोमवार दोपहर को शिकारियों का दल धारी गांव पहुंचा। जिसमें मंगलवार सुबह करीब 6 बजे दबिश देकर शिकारियों के दल ने गांव के समीप ही जंगल में अपनी गोली का शिकार बनाया। शव का पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यही वह गुलदार था जो लगातार एक के बाद एक महिला को अपना शिकार बना रहा था।
गुलदार की खबरे सुनते ही ग्रमीणों की भीड़ उसे देखने के सुबह से दोपहर तक लगी रही। पिछले तीन माह के भीतर रुद्रप्रयाग जिले के भरदार क्षेत्र में आदमखोर गुलदार तीन महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है और अब धारी गांव की घटना के बाद दहशत और अधिक बढ़ गयी है।
पिछले माह पपडासू गांव में जब एक महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाया तो उसके बाद शिकारियों ने आदमखोर गुलदार को मार डालने का दावा किया था लेकिन आदमखोर गुलदार का शव अब तक नहीं मिला था लेकिन अब एक बार फिर भरदार के जंगलों से सटे हुए धारी गांव में ये घटना हुई थी। इस बारे में डीएफओ वैभव कुमार ने बताया कि धारी गांव में मंगलवार सुबह जो गुलदार शिकारियों ने मार गिराया वह आदमखोर ही था। पोस्टमार्टम के बाद कई तथ्य इससे जुड़े मिले है।
खबरें और भी हैं...
वो 10 सबसे भयावह घटनाएं….धार्मिक स्थलों पर बार-बार क्यों होती है भगदड़? आखिर कहां हो जाती है चूक
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून, हरिद्वार
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़…अब तक 7 लोगों की मौत, 28 घायल
उत्तराखंड, देहरादून, हरिद्वार
उत्तरकाशी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का प्रथम चरण का मतदान हुआ शांतिपूर्ण सम्पन्न, एक क्लिक में पढ़ें कहाँ कितने पड़े वोट
उत्तराखंड, उत्तरकाशी, देहरादून
चारधाम यात्रा में अब तक 39 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन, देखें लिस्ट
देहरादून, उत्तराखंड