शिरडी के साईं मंदिर में अब श्रद्धालु माला, फूल और प्रसाद लेकर जा सकेंगे

शिरडी, (ईएमएस)। शिरडी के साईं मंदिर में अब श्रद्धालु माला, फूल और प्रसाद लेकर जा सकेंगे। साईं संस्थान की कमेटी ने इसकी अनुमति देने का फैसला किया है। अब साईं संस्थान के माध्यम से भक्तों को उचित मूल्य पर फूल बेचे जाएंगे। इसके लिए किसानों से खरीद कर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को फूल उपलब्ध कराये जायेंगे. इससे साईं भक्तों के साथ लूट बंद होने से अब किसानों को भी राहत मिलेगी। दरअसल माला, फूल और प्रसाद ले जाने पर कोरोना काल में लगाई गई रोक अब साईं संस्थान हटाने जा रहा है। कोरोना काल में संस्थान ने साईं बाबा को फूल, माला और प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी थी.

 लेकिन अब इस बैन को हटाने का फैसला किया गया है। अदालत की मंजूरी के लिए एक आवेदन भी दायर किया गया है। शिरडी के साईं मंदिर में फूल और प्रसाद ले जाने पर लगी रोक से तनाव बढ़ गया था. साईं भक्त भी परेशान थे। श्रद्धालु और दुकानदार लगातार प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे थे। शिरडी के कुछ ग्रामीणों के साथ विक्रेताओं ने साईंबाबा मंदिर में जबरन माला और फूल ले जाने की कोशिश की। इस दौरान संस्थान के सुरक्षा गार्डों और प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी भी हो गई थी। जब कोरोना काल में साईं मंदिर में माला, फूल और प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी गई थी तब दुकानदारों व किसानों को भी परेशानी हो रही थी। खेतों में फूल सड़ रहे थे और किसानों के सिर पर कर्ज का बोझ भी बढ़ता जा रहा था। शिरडी इलाके में करीब 500 किसान फूलों की खेती करते हैं। शिर्डी में रोजाना लाखों रुपए के फूलों का कारोबार होता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें