
Guard died in agony after gate fell in Moradabad: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के प्रभात मार्केट में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। होंडा बाइक शोरूम का स्लाइडिंग गेट अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर सिक्योरिटी गार्ड रविंद्र कुमार सिंह (58) की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा हादसा पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
गेट गिरा, नीचे दबे गार्ड ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब रविंद्र कुमार शोरूम का गेट बंद कर रहे थे। इसी दौरान भारी गेट अचानक उनके ऊपर गिर गया और वह नीचे दब गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन गेट की भारी संरचना के चलते वह सफल नहीं हो सके।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, शोरूम मालिक पर कार्रवाई की मांग
हादसे की खबर मिलते ही गार्ड के परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए परिजनों ने शोरूम मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि शोरूम प्रबंधन ने गेट की खराबी को लेकर कोई मरम्मत नहीं करवाई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। हालांकि देर रात तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।
वीडियो देख कांप उठे लोग
वायरल हो रहे तीन मिनट 46 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में रविंद्र कुमार गेट बंद करते दिखते हैं, तभी वह अचानक गिर जाता है। गार्ड खुद को बचाने के लिए संघर्ष करते हैं, लेकिन असफल रहते हैं। आसपास के लोग तुरंत दौड़े और गेट हटाकर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम, रो-रोकर बेहाल परिजन
मृतक रविंद्र कुमार सिंह कटघर के शिवनगर के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी चंद्रकांता सैनी और एक बेटा मोहित कुमार है। रोज की तरह वह सुबह ड्यूटी पर निकले थे, लेकिन यह दिन उनके जीवन का आखिरी दिन बन गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस जांच में जुटी, रिपोर्ट का इंतजार
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल परिजनों से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।