श्वेता तिवारी का घरेलू हिंसा के खिलाफ फिर छलका दर्द, एक्ट्रेस ने बेटी पलक को दे डाली ये खास सलाह
‘टीवी की दुनिया की मशहूर ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपनी निजी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। श्वेता की दो शादियां हो चुकी हैं और दोनों ही रिश्तों में उन्हें दर्द के अलावा कुछ नहीं मिला है। श्वेता तिवारी घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का भी शिकार बनी हैं। पहले पति राजा चौधरी (Raja Chaudhry) पर श्वेता ने मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए थे। विमंस डे के मौके पर श्वेता ने अपनी 20 साल की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के लिए एक इमोशनल वीडियो मेसेज पोस्ट किया है। श्वेता ने इसमें घरेलू हिंसा के दर्द को बयान किया है। साथ ही बेटी को नसीहत दी है कि वह इससे सीख ले और जीवन में कभी इस दंश को न झेले।
‘मैं अपनी बेटी की खातिर खड़ी हुई’
पलक तिवारी, श्वेता और राजा चौधरी की ही बेटी है। श्वेता और राजा ने शादी के 9 साल बाद 2007 में तलाक ले लिया था। पति के साथ अपने झगड़ों को याद करते हुए श्वेता वीडियो में कहती हैं, ‘मैंने जीवन में बहुत कुछ झेला है और हर कदम पर जब मैंने खुद को कमजोर महसूस किया, तो मैंने हिम्मत जुटाने के लिए खुद को खींचा। जो सही है, उसकी खातिर अपनी बेटी की खातिर खड़ी हो गई। उसने मुझे अपनी यात्रा के अच्छे और बुरे वक्त में देखा है।’
‘आप चुप रहेंगे तो बच्चे भी चुप रहना सीख जाएंगे’
श्वेता आगे कहती हैं, ‘कई महिलाओं को घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ता है, लेकिन वे इसके खिलाफ नहीं बोलती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि यह उनके बच्चों को प्रभावित कर सकता है। लेकिन यदि आप चुप रहती हैं तो आपके बच्चे चुप रहना सीखेंगे। वे घरेलू हिंसा को स्वीकार करना सीखेंगे और यदि आप इसके खिलाफ एक कदम उठाती हैं तो आपके बच्चे मजबूत बनेंगे। गलत और सही के बीच अंतर करने में सक्षम होंगे।’
‘अपनी लड़ाई खुद लड़ना सीखो बेटी’
श्वेता वीडियो में बताती हैं कि जब उन्होंने यह कदम उठाया था तब बहुत से लोगों ने उन्हें हतोत्साहित किया कि इसका असर उनके बच्चों पर पड़ेगा। वह आगे कहती हैं, ‘वे लोग अब भी घरेलू हिंसा के खिलाफ कदम उठाने के लिए मेरी आलोचना करते हैं। लेकिन मैंने जो किया, उसने मेरी बेटी को बुद्धिमान और मजबूत बनाया है। मैं सिर्फ अपनी बेटी को बताना चाहती हूं कि मैं हमेशा उसके साथ हूं। लेकिन उसे अपनी लड़ाई खुद लड़ने की जरूरत है।’
‘खुद के लिए लड़ोगी तो लोग भरोसा करेंगे’
श्वेता तिवारी वीडियो में आगे कहती हैं, ‘मैं शायद हमेशा उसकी ढाल बनकर नहीं रहूं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मेरे अनुभव और सही निर्णयों उसे जिंदगी में सही दिशा में जाने के लिए मार्गदर्शन करेंगे, जहां आप किसी भी स्थिति का सामना करने की शक्ति और अखंडता पाते हैं। जब तक आप खुद के लिए नहीं लड़ते, लोग आप पर भरोसा नहीं करते हैं।’
‘मेरे अनुभवों से सीख पाओगी तुम’
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा है, ‘प्यारी बेटी, इस विमंस डे पर मैं तुम्हारे लिए जीवन की लड़ाइयों से लड़ने के लिए ताकत, साहस और ईमानदारी की कामना करती हूं। मुझे उम्मीद है कि जब तुम जीवन की बाधाओं से गुजरोगी तो मेरे अनुभव और सही निर्णय तुम्हारे लिए मार्गदर्शक बनेंगे।’
महिलाओं से अपील- चुप न बैठें
श्वेता ने महिला दिवस के मौके पर तमाम महिलाओं से भी अपील की है। वह लिखती हैं, ‘सभी महिलाओं से यही कहूं कि यदि आप घरेलू शोषण के दौर से गुजर रही हैं तो चुप न बैठें। कम से कम अपनी बेटी की खातिर बोलें, ताकि वह चुप रहना न सीखे। भगवान न करे उसके जीवन में भी ऐसे मुश्किल दौर आए।’