संकट से निकली चंपाई सरकार, बहुमत परीक्षण किया पास, सरकार के पक्ष में 47 और विरोध में पड़े 29 वोट

रांची (ईएमएस)। झारखंड में नई चंपाई सोरेन सरकार ने बहुमत परीक्षण पास कर लिया है। सोमवार को विधानसभा में हुए बहुमत परीक्षण में कुल 47 विधायकों ने चंपाई सरकार के पक्ष में मतदान किया, जबकि विपक्ष में 29 वोट पड़े। जबकि सरयू राय तटस्थ रहे, वहीं निर्दलीय अमित यादव विधानसभा नहीं पहुंचे थे।

कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तार किए गए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने भी बहुमत परीक्षण में हिस्सा लिया। उन्होंने विश्वास मत पर चर्चा में भी हिस्सा लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आक्रामक अंदाज में हमला किया। झारखंड विधानसभा में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के 47 विधायक हैं, चंपाई सरकार को सीपीआईएमएल (एल) के एक विधायक का बाहर से समर्थन प्राप्त है। वहीं, भाजपा के पास 26 विधायक हैं। आजसू के तीन और एनसीपी के एक विधायक हैं।
सत्तारूढ़ गठबंधन को आशंका थी कि भाजपा उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सकती है, इसके बाद दो फरवरी को दो उड़ानों से करीब 38 विधायक कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद चले गए थे। विधायकों को रविवार शाम रांची वापस लाया गया।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन को पिछले सप्ताह गिरफ्तार करने के बाद झामुमो विधायक दल के नेता चंपाई सोरेन ने 2 फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक