संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने खुद को किया आग के हवाले, धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने मचाया शोर, लेकिन…

परिसर में बने बाथरूम में बंद कर लगाई आग

धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने मचाया शोर

कैसरबाग थाना क्षेत्र की घटना

लखनऊ, । राजधानी के कैसरबाग इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब सोमवार सुबह जिमखाना क्लब के आवासीय परिसर में बने बाथरूम के अंदर गई युवती ने खुद को आग लगा ली । बाथरूम से धुआं निकलता देख आसपास रहने वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो युवती बुरी तरह से जल कर मौत हो चुकी थी । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार जनपद बस्ती के रहने वाले देवी प्रसाद जो जिमखाना क्लब में कर्मचारी है, और परिसर में मौजूद क्वार्टर में करीब 25 साल से परिवार के साथ रहते हैं ।जिनकी बेटी सीमा 29 वषीय जो पढ़ाई के बाद से घर के कामकाज में हाथ बटाती थी। सोमवार सुबह परिसर में बनें बाथरूम में पहुंची और अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। बाथरूम से तेज धुआ और चिखने और चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और इधर –उधर भागने लगे और घटना की खबर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत दरवाजा तोड़ तो देखा तो सीमा बुरी तरह से झुलस चुकी थी। जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया । प्रभारी निरीक्षक के अनुसार शुरुआती जांच पड़ताल में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ तथा आत्महत्या के वजह अभी साफ नही है। युवती का मोबाइल फोन जब्त कर जांच पड़ताल की जा रही है। पिता ने पूछताछ में बताया कि बेटी ने खुद को आग क्यों लगाई, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं। मौके पर पहुंचे एसीपी कैसरबाग प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया।

डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिश के अनुसार सुबह कैसरबाग में मौजूद जिमखाना क्लब के परिसर में मौजूद बाथरूम में युवती द्वारा खुद को आग लगाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने मृतका का मोबाइल किया जब्त

जानकारी के अनुसार पुलिस मृतका का मोबाइल जब्त कर घटना से पहले किस्से- किस्से बात की इसके बारे में कॉल डिटेल खंगाल कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर जानकारियां जुटा रही है।

खबरें और भी हैं...