
एक बहन अपने भाई के ख्वाब को पूरे करने के लिए क्या नहीं कर सकती है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसकी एक बहन अपने भाई की इच्छा को पूरी करने के लिए सरोगेट मदर बनने को तैयार हो जाती है।
यह मामला सिडनी का है जहां एक बहन ने अपने भाई के लिए सरोगेट मदर बनने का फैसला लिया है। ऐसा कदम उठाने में वह इस लिए मजबूर हो गई थी क्योंकि उसका भाई गे है। इस महिला का नाम एश्ले मिटॉले है और उसके भाई का नाम डेविड है जो कि गे है, उसके पार्टनर का नाम ब्रेंडेन है जिसके साथ वह रिलेशनशिप में है।
डेविड की बहन अपने तीन बच्चों को लेकर पति के साथ रहती है। मिटॉले को ये पता चला की उनके भाई को एक बच्चा चाहिए लेकिन गे होने के कारण यह संभव नहीं है। इस सब को देखते हुए उसने फैसला किया कि वो अपने भाई के बच्चें की मां बनेगी। इतना ही नहीं एश्ले के पति भी उसका साथ देने के लिए तैयार थे। इस बात को जानने के बाद उसके भाई को बहुत खुशी हुई।
एश्ले ने अपनी भाई की परेशानी को दूर करने के लिए सेरोगेट मदर बनने का फैसला लिया। भाई के बेटे को जन्म देने बाद बच्चे को उसके पिता को सौप दिया।