सड़क किनारे ठेला लगाती है करोड़ों के घर में रहने वाली ये महिला, वजह जानकर आ जाएगा रोना

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, उस महिला की जो 3 करोड़ के बंगले में रहती है, और लाखो की SUV कार में घूमती है, लेकिन सड़क किनारे ठेला लगाकर पकोड़े बेचती है।

आज हर इंसान किसी काम को बड़े ही सोच समझकर करता है, क्योकि छोटा काम करने से बहुत लोगो को शर्म आती है, लेकिन आज हम जिस महिला के बारे में बताने जा रहे है, वह इस फैशन वाली दुनिया में भी छोटा काम करने में बिलकुल शर्म नहीं करती, इसीलिए वे आज लोगो की प्रेणना बन गई है।  हम जिस महिला के बारें मे पढ़ रहे है, ओ सडक पर छोले कुल्‍चे का ठेला लगाती है, लेकिन वो करीब 3 करोड़ के घर में रहती है, और लाखों की एसयूवी कार में घूमती है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतनी अमीर महिला छोले कुल्‍चे का ठेला क्यो लगा रही है, दोस्तो असल में इसके पीछे एक बेहद दुखभरी कहानी है, दरअसल  कुछ साल पहले उर्वशी के पति का एक कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण उन्होंने अपने घर की सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली।

अपने पति के साथ हुई दुर्घटना के बाद उर्वशी ने कुछ दिनों तक टीचर की नौकरी की, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें यह अहसास हुआ, कि इतने कम पैसों से वह ना अपना घर चला पाएंगी, और ना ही अपने पति का इलाज करवा पाएंगी, तब दोस्तो उर्वशी ने फैसला किया छोले कुल्‍चे की दुकान खोलने का जिसमें लागत भी कम लगेगी, और कमाई भी अच्छी हो जाएगी।

Image result for 3 करोड़ के घर में रहने वाली यह महिला सड़क किनारे लगाती है ठेला

हालांकि शुरूआत में उर्वशी के इस आइडिया का उनके परिवार ने खूब विरोध किया, लेकिन उर्वशी ने हार नहीं मानी, और सड़क पर छोले कुल्‍चे की दुकान खोलने  की ठान ली।

उर्वशी की मेहनत और लगन का ही फल है कि वह अब अपने छोले कुल्‍चे के उस ठेले से प्रतिदिन करीब 2000 से 3000 तक की कमाई कर लेती हैं, इस काम से उर्वशी काफी खुश है, और अपने परिवार का खर्चा भी आसानी से चला रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक