सड़क निर्माण में धांधली का आरोप

विकासनगर। स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन त्यूनी-प्यूनल मोटर मार्ग के प्रथम चरण में किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। निर्माण कार्य में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि कटिंग कर सड़क के ऊपर के हिस्से के बजाय नीचे के हिस्से में तारजाल भरान किया जा रहा है।
नियम कहते हैं कि इस जगह पक्की सुरक्षा दीवार का निर्माण होना चाहिए। जिस पर ऐतराज जताते हुए क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह से की है। विधायक ने भी इस पर हैरत जताते हुए अधिशासी अभियंता को मानकों के अनुरूप कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ता सोहन सिंह, सुरेश आर्यन, सुनील, जगत राम, ज्ञान सिंह, मनोज आदि का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पीएमजीएसवाई खंड कालसी निर्माण कार्य करवा रहा है। सड़क से त्यूनी तहसील के डेरसा, चौरी, खड़कीनल, भ्यूलोग, चांदनी समेत हिमाचल के कुछ गांव भी लाभान्वित होंगे, लेकिन प्रथम चरण में कटिंग, स्क्रबर और सुरक्षा दीवार जैसे निर्माण कार्यों में ही भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में सीमेंट के बजाय मिट्टी इस्तेमाल हो रही है। वहीं तारजाल सड़क के नीचे लगाया जा रहा है। निर्माण सामग्री भी घटिया गुणवत्ता की इस्तेमाल की जा रही है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ठेकेदार ने निर्माण कार्य आगे पेटी ठेकेदार को दिया हुआ है।
जिस कारण पेटी ठेकेदार गुणवत्ता से खेल कर रहा है। ग्रामीणों ने मौके पर एई और जेई के भी ना रहने का आरोप लगाया है। अधिशासी अभियंता बीसी पंत का कहना है कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें