सड़क में पड़े गड्ढों से हो सकता है बड़ा हादसा

थत्यूड। थत्यूड से बंगशील को जोड़ने वाली सड़क का हाल इन दिनों काफी दयनीय है, खस्ता हाल सड़क लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इससे रोजाना सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन गुरजते हैं। सड़प इतने गढ्ढे हो गए हैं कि आए दिन वाहन पलट जाते हैं। दुपहिया वाहन सवार तो रोजाना गड्डों में गिरकर घायल होते हैं।
सड़क की दुर्दशा के चलते हादसों में कुछ की जान भी जा चुकी हैं। सड़क पर निकलना अब चुनौती से कम नहीं। बरसात में इन गड्डों में पानी भरने से गड्डे की गहराई का पता नहीं चल पाता। इससे गुजरने वाले वाहन गड्डों में फंस जाते हैं। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड से बंगसील मोटर मार्ग खस्ताहाल व जगह-जगह गड्ढे होने के कारण दुर्घटना को न्योता दे रहा है इस मोटर मार्ग से राइंकॉ बंगशील व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोग्याडा एवं दर्जनों गांव का आवागमन बना हुआ है। जिसमें जगह-जगह गड्ढे होने के कारण बरसात का पानी भरा हुआ है सड़क में नाली नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है जिससे सड़क के गड्ढों में पानी जमा रहता है थत्यूड बंगसील मोटर मार्ग में सिरवा से आगे चढाई होने के कारण व सड़क संकरी एवं जगह-जगह गड्ढे होने के कारण वाहन आगे नहीं चढ़ पाता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, वहीं दूसरी तरफ इस संबंध में लोक निर्माण विभाग थत्यूड के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार से जब हमारी बात हुई तो उनका कहना है कि सर्दी का मौसम समाप्त होते ही अप्रैल माह में सड़क का सुधारीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना