सड़क सुरक्षा : वाहन दुर्घटनाओं को रोकने का प्लान तैयार

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

मैनपुरी। बीते दिन जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में एएसपी मधुवन कुमार की अध्यक्षता और सीओ सदर की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में दुर्घटनाओं को देखते हुए कम करने का प्लान तैयार किया। तथा विभागो को दुर्घटना रोकने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एएसपी मधुवन कुमार ने दुर्घटनाओं को रोकने का प्लान तैयार करते हुए लोक निर्माण विभाग को सड़क के गड्ड़े भरवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सड़क पर ज्यादातर दुर्घटना सड़क पर गड्ड़ो के कारण होती है।

दुर्घटनाओ को रोकने के लिए अन्य विभागो को रोकने के प्रयास करने के निर्देश भी दिए। अभियान चलाकर लोगो को यातायात के प्रति जागरुक किया जाएं।


आने वाले दिनों में कोहरे को देखते हुए सीओ सिटी अभय नरायन राय और यातायात प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्ड़ेय द्वारा नगर में यातायात के प्रति लोगांे को जागरुक करने के साथ वाहनो पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए। सीओ सिटी ने कहा कि रिफ्लेक्टर लगाए जाने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। रोड में वाहनो के चलने पर अगर रिफ्लेक्टर लगा हुआ है। तो पीछे जो वाहन आता है उस वाहन के चालक को कोहरे में जानकारी हो जाती है कि उसके आगे कोई वाहन चल रहा है।
बैठक में सीओ व थानाध्यक्षों के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...