स्थापना दिवस और जिन बिंब का महामस्तकाभिषेक संपन्न

शारिक खान

मुजफ्फरनगर। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना की पावन धरा पर परम पूज्य मुनि श्री 108 शिवभूषण जी महाराज के पावन सानिध्य में क्षेत्र पर स्थित विशाल मान स्तंभ का स्थापना दिवस एवं अग्रभाग में स्थित श्री जिन प्रतिमाओं का मंगल महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 7:00 बजे से नित्य नियम श्री जी का मंगल अभिषेक एवं सामूहिक पूजन से किया गया। श्रीजी का स्वर्ण झारी से अभिषेक करने का सौभाग्य प्रसिद्ध फिजिशियन डॉक्टर पंकज जैन परिवार को प्राप्त हुआ। तदुपरांत क्षेत्र पर उद्योगपति समाजसेवी श्री नरेंद्र कुमार जैन, विपिन जैन, संजय जैन राजीव जैन (नावला वाले) पारस टी एम टी द्वारा मंगल ध्वजारोहण किया गया। सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य में प्रसिद्ध फिजीशियन डॉ पंकज जैन को प्राप्त हुआ। समवशरण में मान स्तंभ का महत्व की आख्या प्रसिद्ध विद्वान विशेषज्ञ डॉ जयकुमार जैन के द्वारा की गई। इसी क्रम में मानस्तम्भ की चारों दिशाओं मे महामस्तकाभिषेक क्रमशः श्री विपिन जैन (नावला वाले), श्री मनीष जैन सर्राफ, श्री विजय जैन (डालडा वाले), श्री मनोज जैन (पुरबालियान वालों), द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री रविंद्र जैन बजाज द्वारा किया गया। मानस्तंभ के संबंध में प्रशन मंच वीरेंद्र जैन (सलावा वाले) द्वारा किया गया, सही उत्तर देने वाले को सुभाष चंद जैन (जैन इलेक्ट्रोस्टेट) नई मंडी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत क्षेत्र पर वात्सल्य भोज की व्यवस्था आरव जैन मान्या जैन परिवार गांधी कालोनी द्वारा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में पधारे सभी श्रद्धालुओं एवं समस्त सकल दिगंबर जैन समाज योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें