सनराइजर्स हैदराबाद से बाहर हुए ये स्टार खिलाड़ी, वजह आपको हैरान कर देगी

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी हैं. लेकिन इससे पहले 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है. हैदराबाद की टीम को आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलरांउडर मिचेल मार्श को अपनी टीम से खोना पड़ा है.

मिचेल मार्श के आईपीएल 2021 से बाहर होने की वजह उनका चोटिल होना नहीं है. बल्कि इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बायो बबल की वजह से अपना नाम वापस लिया है. मिचेल मार्श आईपीएल के दौरान लंबे समय के बायो बबल में नहीं रहना चाहते जिसके चलते उन्होंने ये फैसला किया. मिचेल मार्श ने बीसीसीआई और सनराइजर्स हैदराबाद को अपने फैसले की जानकारी दे दी है.

इस बीच कुछ दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज भारत पहुंचे हैं और सात दिन के क्वारंटीन में गए हैं। फाफ डू प्लेसी मुंबई में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में शामिल हो गए हैं, जबकि अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर को गुरुवार को अपना क्वारंटीन शुरू करने की उम्मीद है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से हिस्सा लेने के लिए एबी बी डीविलियर्स भी चेन्नई गए हैं। पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई और चेन्नई के बीच होगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक