सनी लियोनी के साथ करना था इंटीमेट सीन, ये एक्टर बोला- पहले मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाओ..

सनी लियोनी आज बॉलीवुड में इतनी पावरफुल हो चुकी है कि हर बड़ा सितारा उन्हें अपनी फिल्मों में देखना चाहता है. यही नहीं सनी खुद भी अपने बूते फिल्म को कामयाब बनाने की कूव्वत रखती है. लेकिन कभी ऐसा भी था जब बॉलीवुड के दोयम दर्जे के अभिनेता भी सनी लियोनी के साथ काम करने से घबराते थे जिसकी वजह सनी लियोनी का पास्ट था. महेश भट्ट ने जब सनी लियोनी को फिल्म जिस्म -2 में रणदीप हुड्डा के साथ कास्ट किया तो हुडा ने सनी के साथ इंटीमेट सीन करने से पहले सनी के मेडिकल सर्टिफिकेट की डिमांड रख दी.

सनी लियोनी इंडिया बिग बॉस में हिस्सा लेने आई थी. इसी शो के दौरान महेश भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म जिस्म-2 का ऑफर दिया जिसे सनी ने स्वीकार कर लिया. सनी की इमेज पोर्न फिल्म एक्ट्रेस की थी तो जाहिर है भट्ट अपनी फिल्म में उससे यही सब करवाना चाहते थे और इससे सनी लियोनी को कोई ऐतराज भी नहीं था. लेकिन फिल्म के हीरो रणदीप हुडा सनी लियोनी के साथ किसिंग और इंटीमेट सीन को लेकर काफी नर्वस थे और इसके लिए बिलकुल तैयार नहीं थे.

भट्ट के लाख समझाने के बावजूद हुडा तैयार नहीं हुए और वो सनी के मेडिकल सर्टिफिकेट देखने की मांग करने लगे. जब ये बात सनी लियोनी को पता चली तो वो काफी नाराज हो गयी और फिल्म छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया लेकिन हुडा फिर भी झुकने को तैयार नहीं थे. दोनों के बीच सनी के पति डेनियल ने शांतिदूत का रोल अदा किया. उन्होंने सनी को समझाया कि अगर उन्होंने ये फिल्म छोड़ी तो बॉलीवुड में ये उनकी आख़िरी दस्तक भी साबित हो सकती है क्योंकि इसके बाद शायद ही कोई उनके साथ काम करने को तैयार हो.

सनी को बात समझ में आ गई और उन्हें अपना मेडिकल टेस्ट करवाना ही पड़ा. इसके बाद रणदीप हुडा उनके साथ हॉट सीन के तैयार हुए. दोनों के बीच ऐसे ऐसे सीन फिल्माए गए कि सेंसर बोर्ड को फुर्सत से फिल्म पर कैंची चलानी पडी. इसके बावजूद फिल्म का टेस्ट सेमी-पोर्न जैसा ही रहा.

खबरें और भी हैं...