लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव का 23 अक्टूबर को अपना जन्म दिन मना रहे हैं। इस अवसरस पर लगे लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर से राजनीति में हलचल मच गई है। यह पोस्टर संत कबीर नगर के सपा नेता जयराम पांडे द्वारा लगाया गया है, जिसमें अखिलेश यादव को 2027 में सत्ताईस का सत्ताधीश बताया गया है। पोस्टर में लिखा है- 2024 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश।
पोस्टर में अखिलेश यादव को संस्कृत में शुभकामनाएं दी गई है लिखा है-तुम 100 साल जियो, तुम्हारा जीवन उद्देश्यपूर्ण और खुशियों से भरा रहे। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना गया है। यह पहली बार नहीं है जब सपा आफिस के बाहर लगे पोस्टर सुर्खियों में आए हैं। इससे पहले भी अखिलेश को देश का भावी पीएम और उनकी पत्नी डिंपल यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बताने वाले पोस्टर लगाए जा चुके हैं। जयराम पांडे मेहंदावल विधानसभा सीट से सपा की टिकट के दावेदार हैं और उन्होंने यह पोस्टर अखिलेश यादव के समर्थन में लगवाया है, जो आगामी चुनावों में सपा की आकांक्षाओं को दर्शाता है।