सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 23 जून को अपने 3 विधायकों मनोज कुमार पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था.

सपा से निष्कासन के बाद अब इन तीनों विधायकों की विधायकी भी रद कर दी गई है. इस संबंध में प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की ओर से तीनों विधायकों मनोज कुमार पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह को विधानसभा में असंबंद्ध घोषित कर दिया गया है. यानी तीनों की विधायकी रद कर दी गई है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आरोप था कि अमेठी की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह, रायबरेली की ऊंचाहार सीट से मनोज पांडेय और अयोध्या की गोसाईगंज सीट से अभय सिंह काफी दिनों से बीजेपी के लिए काम कर रहे थे. इसीलिए तीनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

बता दें कि राज्यसभा चुनाव 2024 के दौरान समाजवादी पार्टी के सात विधायक बागी हो गए थे. राकेश पांडेय, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, आशुतोष मौर्य, राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडेय और अभय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट दिया था.

हालांकि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अभी सिर्फ तीन विधायकों राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडेय और अभय सिंह को ही पार्टी से बाहर किया है, जबकि राकेश पांडेय, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य को अभी भी पार्टी के साथ रहने के लिए समय दिया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट