वो कहावत तो आपने सुनी होगी कपड़ों से किसी की हैसियत नहीं आंकी जा सकती है। इसका उदाहरण देखने को मिला है वो भी थाईलैंड में। इस तरह के मामले आपने फिल्मों में देखे होंगे लेकिन ऐसा सच में देखने को मिला वो भी तक जब एक शख्स को लोगों ने उसके पहनावे को देखकर भिखारी और गरीब समझ लिया। दरअसल ये भिखारी जैसा दिखने वाला शख्स थाइलैंड के सिंग बुरी क्षेत्र में स्थित मैक्सिंगबुरीबाइक नाम के शोरूम में फटे कपड़ों में पहुंचा। जिसके बाद सब इसे घुरने लगे उसके पहनावे से हर कोई यही सोच रहा था कि ये कोई भिखारी या फिर मजदूर है।
जैसे ही वो व्यक्ति उस दुकान में पहुंचा और सीधे वहां के मालिक के बारे में पूछा और साथ ही उसने हार्ले डेविडसन गाड़ी खरीदने के बात कही ऐसा सुनते ही सब हंसने लगे और उनका मजाक उड़ाने लगे। लेकिन कुछ देर तक सेल्स मैन उसे इग्नोर करते रहे वहीं कुछ ही देर बाद उस व्यक्ति ने चिल्लाते हुए शोरूम ओनर को बुलाया और सारी बातें बताई। इस दौरान वहां मौजूद सभी की निगाहें दोनों पर टिकी थी।
लगभग 10 मिनट के बाद शोरूम के मालिक ने उन्हें हार्ले डेविडसन दिखाई और उसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताया। व्यक्ति ने बकायदा गाड़ी का मुआयना करते हुए वहीं तुरंत सबके सामने 12 लाख रुपए कैश निकाल कर रख दिए। सभी लोग देखते रह गए जैसे क्या देख लिया हो एकदम से सन्नाटा ही छा गया था। सबको यही लग रहा था क्या सचमुच इस शख्स के पास इतने पैसे हैं।
इस दौरान कुछ लोगों ने उसकी फोटो भी ले ली और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया इसके साथ उसकी पूरी कहानी भी लिखी हुई थी कुछ ही पल में एकाएक वायरल हो गया। व्यक्ति की तस्वीर वायरल होने के बाद उसकी बहन ने इस शख्स के पहचान के बारे में जानकारी दी। ये कहानी खूब वायरल हो रही है।