
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रविवार को प्राइवेट अस्पताल का एक लैब टेक्नीशियन 100 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसके बाद उसने प्रेमिका के सामने टंकी से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक और उसकी प्रेमिका एक साथ अस्पताल में काम करते थे। बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। यह पूरा मामला सरायलखनसी थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बलिया का रहने वाला था युवक
बलिया के रसड़ा तहसील के बैजलपुर गांव निवासी सतीश कुमार (26 साल) मऊ के सरायलखनसी थाना क्षेत्र स्थित फातिमा अस्पताल में लैब टेक्नीशियन था। उसकी कथित प्रेमिका भी इसी अस्पताल में काम करती है। दोनों के बीच लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन रविवार को दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद संतोष अस्पताल से बाहर निकल गया।
कुछ देर बाद वह अस्पताल कैंपस में पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसने प्रशासन और मीडिया के लोगों को मौके पर बुलाने की मांग की। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस पहुंची और संतोष को नीचे उतरने के लिए मनाया। लेकिन वह अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग करने लगा।
प्रेमिका के सामने आते ही टंकी से कूदा युवक
अस्पताल प्रशासन और पुलिस वालों ने प्रेमिका को बाहर बुलाया। सोचा कि उसकी बात मानकर संतोष नीचे उतर आए। लेकिन प्रेमिका के सामने आते ही संतोष ने टंकी से छलांग लगा दी। यह देख लोग दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।










