सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान सी हो जाती है और फटने लगती है ऐसे में एड़िया भी फट जाती है क्योकि ये ज्यादातर पानी के संपर्क में रहती है और इतना ही नहीं कई बार तो इनसे खून भी आने लगता है और इससे परेशानी बढ़ जाती है लेकिन अब ऐसा न हो इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ ऐसे उपाय जिनको फॉलो कर आप इन परेशानी से निजात पा सकते है तो फिर देर किस बात की है आइये जानते है इन उपायों के बारे में …
– एड़ियों को फटने से बचाने के लिए सबसे कारगर उपाय है नारियल का तेल , जी हाँ रात में सोते समय इनपर नारियल के तेल से मालिश करे और सुबह उठकर धो ले आपको तुरंत असर दिखाई देने लगेगा।
– विटामिन इ की कैप्सूल में बोरो प्लस मिला कर इनके दरारों में भर दे और फिर मोजे पहनकर सो जाए , कुछ दिन इन उपायों को करने के बाद आपको असर दिखने लगेगा।
– सरसो के तेल से भी इनका उपाय किया जा सकता है इसके लिए नहाने से पहले पैरो पर सरसो के तेल की अच्छे से मालिश करे और फिर इसके बाद स्क्रब से घिसकर धो ले ऐसा करने से डेड स्किन निकल जाएगी इसके बाद सरसो तेल से फिर एक बार मालिश करे और इन्हे कवर कर छोड़ दे ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में असर दिखाई देने लगेगा।
– सर्दियों मे एड़ियों को फटने से बचने के लिए पैरो मे हमेशा मुझे पहन के रखे और हफ्ते में एक बार इन्हे गरम पानी से जरूर साफ कर ले ऐसा करने से आपको जल्द रिजल्ट मिलेगा।