सर्दियों में ब्लैक आउटफिट बहुत कम्फर्टेबल और सही माने जाते हैं। इसलिए अधिकतर इस मौसम में हमारा पसंदीदा कलर ब्लैक बन जाता है। लेकिन कई बार ऐसा भी लगता है कि ये कलर आपके लुक को बोरिंग ना दिखाए। अगर ऐसा है तो यहां जानिए कैसे स्टाइलिश तरीकों से अपने वार्डरोब में इसे शामिल करें और विंटर लुक को बनाएं ट्रेंडी-
टाॅप या शर्ट-
शीयर ब्लैक् शर्ट या ऑफ शोल्डर या लाइनिंग ब्लैक टाॅप में आपको कई स्टाइलिश आॅप्शन मिल सकते हैं। मौके और पसंद के हिसाब से इन्हें चुनें और सर्दियों में सुपरस्टाइलिश दिखें। फार्मल मीटिंग के लिए ब्लैक शर्ट एक शानदार आप्शन है। इसे क्रीम ट्राउजर के साथ पेयर कर सकते हैं।
लाॅन्ग या शार्ट कुत्र्ता
छोटे-छोटे प्रिंट के साथ आने वाले ब्लैक कुत्र्तो के बेहतरीन आॅप्शन आपको आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो बनारसी लुक के जरी बोर्डर वाले ब्लैक कुत्र्ते भी ट्राई कर सकती हैं। अगर प्लेन ब्लैक कुत्र्ता है तो इसे जैकेट या श्रग के साथ पहनें।
श्रग
सर्दियों में श्रग से लेयरिंग कर आप कूल और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। अपने डार्क कुत्र्ता या टाॅप को इस श्रग से ट्रेंडी लुक दें। प्रिंटेड या कढ़ाई वाले ब्लैक श्रग भी काफी प्रचलन में हैं।
ड्रेसेज
गाउन हो या शार्ट ड्रेस पसंद के हिसाब से इन्हें चुनें और स्टाइलिश दिखें। अगर आपको लगता है कि प्लेन ब्लैक ड्रेस अच्छी नहीं लगेगी तो इसे आप नेट स्लीव्स, कटवर्क या पैर्टन के साथ आने वाले आॅप्शन चुन सकती हैं।
जेगिंग
सर्दियों में जींस का सबसे अच्छा विकल्प जैगिंग है। ब्लैक जैगिंग को प्रिंटेड या लाईट कलर के कुत्र्ते के साथ पहनें और अपना स्टाइलिश लुक कम्प्लीट करें।