”सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए” : कांग्रेस के लिए कितना खास है राहुल का बेगूसराय दौरा? जानिए क्या बनी रणनीति

Rahul Gandhi White T-Shirt Movement Bihar: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में ‘व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट’ की शुरुआत की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य युवाओं को ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ मार्च में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है. यह आंदोलन 7 अप्रैल को बेगूसराय से प्रारंभ होगा, जहां राहुल गांधी युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण, पेपर लीक जैसी समस्याओं पर आवाज उठाएंगे.

 
राहुल गांधी ने युवाओं से सफेद टी-शर्ट पहनकर इस मार्च में शामिल होने की अपील की है, ताकि बिहार के युवाओं की संघर्ष और भावना को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जा सके. इस पहल का उद्देश्य बिहार के युवाओं को संगठित करना और उनके मुद्दों को प्रमुखता से उठाना है, ताकि राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकें और पलायन को रोका जा सके.
 
व्हाइट टी-शर्ट आंदोलन को सफल बनाने की अपील

राहुल ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो संदेश में युवाओं से बिहार में व्हाइट टी-शर्ट आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा, ”बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने… लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे.”

”सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए”

कांग्रेस सांसद ने युवाओं से कहा, ”आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए – सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए. आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं.”

‘बिहार के युवा अब गुमराह नहीं होंगे’

राहुल ने कहा कि बिहार के युवा अब गुमराह नहीं होंगे और न ही किसी के सामने झुकेंगे. वे एक साथ आगे बढ़ेंगे और अपने लिए एक नया भविष्य बनाएंगे.

बता दें कि राहुल का यह दौरा ऐसा समय में आ रहा है, जब कांग्रेस ने कुछ ही दिन पहले 40 जिलों में नए अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की है. अपने दौरे के दौरान राहुल सभी नए जिला अध्यक्षों के साथ कांग्रेस की चुनावी रणनीति की समीक्षा करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार करेंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन