सांसद कौशल किशोर की बहू ने की सुसाइड की कोशिश, काटी हाथ की नस

लखनऊ . मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के पुत्र आयुष ने मड़ियांव थाने आज अचानक पहुचकर सरेंडर किया था जिसके बाद देर शाम आयुष की पत्नी अंकिता ने एक वीडियो वायरल किया जिसमे अंकिता ने अपनी जान देने की बात कही और इसका जिम्मेदार पति आयुष और उसके परिवार को बताया..

जिसके बाद देर रात आयुष की पत्नी अंकिता ने सांसद कौशल किशोर के घर के बाहर जाकर अपने हाथ की नस काट ली जिसके बाद सूचना पर पहुँची काकोरी पुलिस ने घायल अंकिता को सिविल अस्पताल में आनन फ़ानन में भर्ती कराया वहीं डॉक्टरों का कहना है कि अब अंकिता ख़तरे से बाहर है

इस संबंध में जब अंकिता से बात की गई तो उसने बताया कि मुझे आयुष चाहिए जब मैं आयुष को ढूंढने आयुष के घर गई तो मेरी सास ने मुझे पहचाने से इनकार कर दिया मैंने आयुष के भाई को फ़ोन किया तो उन्होंने भी मुझे नही पहचाना खुद सांसद ने मेरे नंबर को ब्लॉक कर दिया। अंकिता द्वारा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए उसने बताया मेरा फ़ोन पुलिस द्वारा छीन लिया गया जो मुझे नही दिया जा रहा है और मेरे साथ अपराधियो जैसा बर्ताव किसा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...