साइबर ठग ने शिक्षिका के खाते से उड़ाए 15 हजार

खुद को रिश्तेदार बताकर ली खाते की जानकारी

काशीपुर। साइबर ठग ने शिक्षिका को रिश्तेदार बताकर 15 हजार देने की बात कहकर खाते की डिटेल ले ली। इसके बाद शिक्षिका के खाते से 15 हजार रुपये कट गए। शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

आलू फार्म निवासी शिक्षिका मंजू नेगी ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति ने अपने आपको रिश्तेदार बताकर 15 हजार रुपये खाते में डालने की बात की। इसके बाद शिक्षिका ने अपने खाते की डिटेल उस व्यक्ति को दे दी। शिक्षिका के खाते में पैसे तो नहीं आए, लेकिन उसके खाते से 15 हजार रुपये जरूर कट गए। शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।