साक्षात यमराज से बचकर मौत के मुंह से निकला युवक, वीडियो देख रौंगटे खड़े हो जाएंगे !

सोशल मीडिया पर सोमवार की शाम को एक वीडियो खूब चर्चा में है और हर कोई इसे देखकर अचंभित है। इस वीडियो में एक युवक मौत के मुंह ने निकल कर आया है। इस सड़क दुर्घटना के वीडियो को देश के ख्यातिलब्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने साझा किया है। वीडियो देखकर लोग ‘जाको राखे साईंया, मार सके न कोय’ कह रहें हैं।

आलोक श्रीवास्तव के 26 जुलाई के वीडियो को आनंद महिंद्रा शेयर करते हुये लिखते हैं कि :

ऐसा लग रहा था कि बोलेरो एक जीवित चीज बन गई और उसका एकमात्र मिशन मोटर साइकिल चालक को बचाना था।’

इस दुर्घटना में युवक बोलेरो के पहियों में भी आकर अपनी जान गंवा सकता था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हैरत तो यह है कि बोलेरो ने न केवल युवक को सरकाया बल्कि उसकी मोटर साइकिल को भी क्षतिग्रस्त होने से बचा लिया। दूर छिटककर गया युवक इस अप्रत्याशित और अकल्पनीय घटना से हतप्रभ था। बोलेरो कार को जरूर थोड़ा नुकसान पहुंचा लेकिन चालक ने युवक की जान बचा ली।


अशोक श्रीवास्तव ने खुद भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा ‘ऊपर वाला किसी को बचाना चाहे तो @MahindraBolero भी भेज सकता है। यह कहावत यूं ही नहीं बनी है कि ‘जाको राखे साईंयां मार सके न कोय’। कम से कम यह वीडियो इसका प्रमाण है।