सात समंदर पार गाने पर पृथ्वी ने दिखाई ‘अदाएं’ तो शिखर धवन ने टी-शर्ट उतार किया डांस, Video Viral

भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज से पहले क्वारैंटाइन में हैं। इस दौरान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ मस्ती के मूड में नजर आए। धवन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे टी-शर्ट उतारकर पृथ्वी के साथ डांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में फिल्म ‘विश्वात्मा’ का ‘‘सात समुंदर पार…’’ गाना बज रहा है।

धवन ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘‘अब भी लैला मुझे पागल बना रही है।’’

देखे VIDEO 

https://www.instagram.com/reel/CHuEKf7D8Y2/?utm_source=ig_embed

दोनों टीम के बीच पहले वनडे सीरीज होगी
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 27 नवंबर से 3 वनडे और 4 दिसंबर से इतने ही टी-20 की सीरीज खेलना है। इसके बाद दोनों टीम के बीच 17 दिसंबर से 4 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी।

IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं धवन और पृथ्वी
धवन और पृथ्वी शॉ दोनों IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करते हैं। धवन ने लीग के 13वें सीजन में लगातार 2 शतक लगाए थे। IPL में वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। दिल्ली पहली बार फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे मुंबई इंडियंस ने हराकर 5वीं बार खिताब जीता था।

डे-नाइट टेस्ट में 50% फैंस को एंट्री मिलेगी

डे-नाइट टेस्ट एडिलेड में होगा, जिसमें सरकार ने 50% दर्शकों को मैच देखने की मंजूरी दे दी। इस स्टेडियम की कैपेसिटी 54 हजार दर्शक की है। इसके बाद क्रिसमस वीक में होने वाले बॉक्सिंग डे-टेस्ट में 25 हजार फैन्स को एंट्री मिलेगी। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख है। फैन्स की सुरक्षित एंट्री को लेकर विक्टोरियन गवर्नमेंट और मेलबोर्न क्रिकेट क्लब मिलकर कोविड सुरक्षा प्लान तैयार करेंगे।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
1st ODI (डे नाइट)27 नवंबरसिडनी
2nd ODI (डे नाइट)29 नवंबरसिडनी
3rd ODI (डे नाइट)2 दिसंबरकैनबरा
1st T20 ( नाइट)4 दिसंबरकैनबरा
2nd T20 (नाइट)6 दिसंबरसिडनी
3rd T20 (नाइट)8 दिसंबरसिडनी
1st Test (डे नाइट)17-21 दिसंबरएडिलेड
2nd Test26-30 दिसंबरमेलबर्न
3rd Test07-11 जनवरीसिडनी
4th Test15-19 जनवरीब्रिस्बेन

खबरें और भी हैं...