
अगर पैसों की तंगी की वजह से परिवार में लड़ाई-झगड़े का माहौल बना रहता है या आप पर कर्जा हो गया है तो आपको देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने की जरूरत है। मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से धन से संबंधित सारी परेशानियां तो दूर होंगीं ही साथ में आपके परिवार में खुशियां भी आएंगीं। तो आज हम आपको उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी समस्याओं को दूर कर देगा।
इसे करने के बाद आपके साथ जितनी भी धन संबंधी परेशानियां है वो खत्म हो जाएगी और इसके साथ ही आपको धन की प्राप्ति भी होगी। आज के समय में धन की आवश्यकता हर किसी को होती है क्योंकि बिना धन के कुछ भी करना संभव नहीं है।
ये रहे वो उपाय
वहीं सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि जब भी आप शाम को पूजा करे तो तो उस समय तांबे के लौटे को पानी का भर के अपने पास रखे और उसमें 2 कपूर डाल लें। जब आपकी पूजा समाप्त हो जाये तो इस जल से भरे लोटे से पुरे कमरे में छिडकाव कर दें इस उपाय को करने से सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
वहीं आपको ये भी बता दें कि इस उपाय को अगर आप हर रोज सुबह शाम करते हैं तो आपकी समस्या कुछ ही दिन में खत्म हो जाएगी। लेकिन एक बात ध्यान रहे कि ये उपाय सिर्फ घर की महिलाएं ही करें क्योंकि स्त्री को घर की लक्ष्मी माना जाता है।
इसके साथ ही आपको एक और उपाय बता दें कि अगर आप साबूदाने के 12 दाने लेकर 12 दिनों तक अपने मन्दिर या दुकान में जलाते है तो ऐसा करने से आपके व्यवसाय में उन्नति तो होगी ही वहीं साथ में अगर आप बेरोजगार है तो आपको नौकरी भी मिल सकती है।
यदि आपके घर में कोई व्यक्ति लम्बे समय से बीमार है तो आप उसके पास मिटटी से बने दीपक में घी केसर व् कपूर का चूर्ण मिलाकर जला दें इससे वो जल्द ही ठीक हो जाएगा।