अभिनेत्री सारा अली खान अपनी फिल्म लव आजकल को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं. वे फिलहाल इस फिल्म के प्रमोशन्स के चलते काफी वयसत चल रही हैं. ये फिल्म वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होने वाली है. सारा अपनी फिल्म के साथ ही साथ प्रमोशन्स के दौरान अपने लुक्स से भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वे हाल ही में अपनी ब्लू ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रही हैं.
हाल ही में सारा रोमानिया की डिजाइनर Alina Cernatesc की ब्लू टर्कोएस ड्रेस में दिखाई दी. उन्होंने इसके अलावा मैचिंग ब्लू वॉच और हील्स भी पहनी थीं. खास बात ये है कि इस ड्रेस की कीमत में एक औसत फैमिली किसी हिल स्टेशन आउटिंग के लिए आराम से जा सकती है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रेस की कीमत 45,532 है.
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अपनी फिल्म लव आजकल के ट्रेलर को दर्शकों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं. इस फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे. बता दें कि इम्तियाज इससे पहले इसी नाम के साथ साल 2009 में भी एक फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/B8S0iaBht0X/?utm_source=ig_embed
इम्तियाज की उस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आए थे. सैफ ने हाल ही में बताया था कि उन्हें अपनी बेटी की फिल्म लवआजकल से ज्यादा उन्हें अपनी वाली फिल्म पसंद है. सारा इसके अलावा फिल्म कुली नं 1 के रीमेक लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं और इसे डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के अलावा वे अक्षय कुमार और धनुष जैसे कलाकारों के साथ फिल्म अतरंगी रे में भी काम कर रही हैं. सारा ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर इस फिल्म को अनाउंस किया था. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान कंपोज करेंगे. सारा ने हाल ही में करीना कपूर खान के शो वॉट वीमेन वॉन्ट में मौजूदगी दर्ज कराई थी और कई पर्सनल सवालों के जवाब दिए थे.














