सारा अली खान हैं पक्की खिलाड़िन, फिल्मों में आने से पहले ही रखे इन 4 से अफेयर

बॉलीवुड में सारा अली खान एक जानी-मानी अभिनेत्री बन गयी है | इन्होने अपनी दो फिल्मो के साथ बॉलीवुड में काफी छाप छोड़ी है | जब इनकी फिल्म केदारनाथ रिलीज हुई थी उस समय इन्हे अंदाजा भी नहीं था की यह इतनी फेमस हो जाएंगी | सारा की पहली फिल्म केदारनाथ तो सुपरहिट रही ही थी | उनकी फिल्म सिंबा ने भी काफी अच्छी कमाई की है | हालांकि उनकी तीसरी मूवी याने लव आज कल को दर्शकों का कोई खास प्यार नहीं मिल सका |

सारा बॉलीवुड में अपने रंगीन मिजाज की वजह से जानी जाती है | जो कोई भी बात होती है वह अपने इंटरव्यू के दौरान खुलकर कहती है | जब सारा से पूछा गया की अब आप एक्ट्रेस बन चुकी है तो आप किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगी तो उन्होंने अपने पिता के सामने कार्तिक आर्यन का नाम लिया था | लेकिन क्या आप जानते है की सारा अली खान पहले भी कई लड़को को डेट कर चुकी है | आज हम आपके लिए सारा अली खान के बॉयफ्रैंड्स की लिस्ट लेकर आये है |

वीर पहरिया
हम आपको बता दें की सारा अली खान मशहूर फॉर्मर यूनियन मिनिस्टर सुशील कुमार शिंदे के नाती वीर पहरिया के साथ डेट कर चुकी है | इन्होने फिल्मो में आने से पहले वीर पहरिया के साथ कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी | जिसे आप खुद भी देख सकते है | लेकिन जब सारा का वीर के साथ ब्रेकअप हुआ तो उन्होंने यह फोटोज डिलीट कर दी |

ओरहान अवात्रमानी
सारा अली खान ओरहान नाम के लड़के को डेट कर चुकी है | सारा और ओरहान की दोस्ती काफी पुरानी है | सारा ओरहान को उस समय से जानती है जब वह ओरहान के साथ कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी | एक समय सैफ ने अपने घर एक पार्टी होस्ट की थी | जिसमे ओरहान को सारा के साथ काफी क्लोज देखा गया था |

ईशान खट्टर
सारा जब फिल्मो में नहीं आई थी उस समय उन्हें काफी बार ईशान खट्टर के साथ देखा गया था | ईशान शहीद कपूर के भाई है | यह करण जोहर के द्वारा निर्देशित फिल्म में जल्द ही अपना डेब्यू करना चाहते है |

हर्षवर्धन कपूर
हर्षवर्धन बॉलीवुड के लखन अर्थात अनिल कपूर के बेटे है | एक समय ऐसा आया था जब वे सारा अली खान के काफी पास आ गये थे | इतना ही नहीं बल्कि सारा को हर्ष बेबी कहकर भी पुकारते थे | उनके रिश्तो को देखकर लगता था की वे जल्द ही शादी करने वाले है | लेकिन फिर अचानक से खबरे आई की सारा फिल्मो में डेब्यू करना चाहती है | सूत्रों के अनुसार पता चला था की सारा का ईशान के साथ ब्रेकअप करने की वजह सारा की माँ अमृता रही थी |