सावधान: बाग में हुई प्लॉटिंग में न लें प्लॉट

विकासनगर। भू-माफिया ने क्षेत्र में एक ओर आम के बाग को उजाड़ने की तैयारी कर बाग में इन दिनों सड़क बनाने का काम चल रहा है। सड़क बनाने के लिए कई पेड़ों को भी काटा जा चुका है। चोरी-छिपे यहां आवासीय कॉलोनी काटने की तैयारी कर ली गई है। यहां भू-माफिया फीता लेकर घूम रहे हैं।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की कड़ी गाइड लाइन के अनुसार बाग को काटकर भूमि को व्यवसायिक रूप में इस्तेमाल करना गैर कानूनी है, लेकिन भू-माफिया यहां एनजीटी की गाइड लाइन को ताक पर रखकर बाग में प्लॉटिंग कर रहा है। बता दें कि पूर्व में हरबर्टपुर क्षेत्र में बागों को उजाड़ कर बड़े पैमाने पर कॉलोनी काटी गई थी। जिस पर बड़ी संख्या में भवन भी बन गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। मामले की जांच चल रही है। वन, उद्यान और दून घाटी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के कई अधिकारियों से पूछताछ हो चुकी है। दूसरी ओर आवासीय कॉलोनी को ध्वस्त करने के भी आदेश हो चुके हैं, जिसे लेकर यहां रहने वालों की नींद उड़ी हुई है।
वहीं अब फिर से भू-माफिया एक और बाग को उजाड़ने के लिए सक्रिय हो गया है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाग में सड़क बनाई जा रही है, यदि आप यहां प्लॉट खरीद कर जीवन भर की कमाई से घरौंदा बनाने की योजना बना रहे हैं, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि एनजीटी तक इसकी शिकायत पहुंचने पर यहां की प्लॉटिंग का भी हरबर्टपुर की तरह हश्र होना तय है। बता दें कि पूर्व तक यह क्षेत्र साडा के अंतर्गत आता था, जिसे अब मसूरी-दून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधीन कर दिया गया। विभागीय अधिकारियों का भी साफ कहना है कि बाग में हुई प्लॉटिंग में कभी भी प्लॉट ना खरीदें।

 

 

बाग में हुई प्लॉटिंग में प्लॉट कभी भी ना लें। कोई भी भूखंड खरीदने से पहले संबंधित व्यक्ति इसकी जानकारी प्राधिकरण से ले सकता है। कोई भी निर्माण से पूर्व इसका लेआउट और नक्शा पास कराना जरूरी है। ऐसा न करने पर निर्माण अवैध माना जाएगा। ऐसे निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है- सुंदर सेमवाल, सचिव एमडीडीए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें