सावन के पहले दिन किस राशि पर बरसेगी शिव की कृपा…पढ़ें अपना राशिफल

जैसे ही दिन की शुरुआत होती है, हर किसी के मन में एक सवाल होता है कि आज मेरा दिन कैसा रहेगा? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति हमारे जीवन के हर पहलू पर असर डालती है. चाहे वह करियर हो, स्वास्थ्य, प्यार, या पारिवारिक जीवन हो.

कर्क राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन बेहतर रहेगा. दिन लाभ और सफलता प्राप्त करने वाला होगा. दिन में कोई जोखिम भरा काम पूरा करना पड़ सकता है. वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और लाभकारी साबित होगा. आज हम आपके लिए 12 राशियों का राशिफल लाए हैं. जानिए किसे मिलेगी तरक्की की खुशखबरी, किसे बरतनी होगी सावधानी, और किसके दिन में छिपे हैं नए अवसर.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छे से बीतेगा. पूरा दिन जोश और उत्साह से भरा रहने वाला होगा. आत्मविश्वास के चलते किसी बिगड़े काम को आज के दिन पूरा करने में आपको सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन किसी प्रोजेक्ट में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आर्थिक स्थिति में आज के दिन सुधार देखने को मिलेगा, लाभ के कुछ मौके मिलेंगे. आज के दिन आपको अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति मिलेगी. 

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन खर्चों में बढ़ोतरी का होगा. अनावश्यक रूप से खर्चों में वृद्धि हो सकती है. आय के नए-नए स्त्रोत बन सकते हैं. आज के दिन करियर-कारोबार में कुछ नया करने का मौका मिल सकता है. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है उनको उसमें राहत मिल सकती है. आज के दिन किसी को धन उधार देने से बचना होगा. आज के दिन आपको अपने जीवनसाथी की भावनाओं का विशेष ध्यान रखना होगा. धार्मिक क्रिया-कालापों में आपकी रुचि बनी रहेगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा बहुत अच्छा साबित होगा. भाग्य का साथ मिलेगा. जिससे लाभ के अवसर में वृद्धि होगी. आज के दिन कुछ ऐसे कार्य पूरे होंगे, जो बहुत दिनों से अधूरे थे. इससे आपको बहुत ही खुशी मिलेगी. आज के दिन छात्रों के लिए दिन शुभ रहेगा. जो लोग किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उनके लिए सफलता का दिन है. प्रेम जीवन में आज के दिन कुछ पुराने मुद्दे को लेकर बहसबाजी हो सकती है.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन बेहतर रहेगा. दिन लाभ और सफलता प्राप्त करने वाला होगा. दिन में कोई जोखिम भरा काम पूरा करना पड़ सकता है. आज के दिन कुछ नई योजनाएं शुरू हो सकती है. आज के दिन भाग्य का साथ मिलने से लाभ के अवसरों की भी प्राप्ति होगी. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन किसी नई नौकरी के लिए बेहतर अवसर मिल सकते हैं. बच्चों संग आज शाम को आप मौज-मस्ती कर सकते हैं. प्रेम जीवन में आज रोमांस और खुशी के पल मिलने से आपको आनंद की प्राप्ति होगी. लेकिन सेहत के मामलों में आज के दिन अपने खानपान पर विशेष ध्यान रखना होगा.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को आज के दिन सतर्क रहना होगा. आपको धन के मामले में बहुत ही सावधानी से रहना होगा नहीं तो कोई आपको किसी योजना में फंसा सकता है. आज के दिन आपके विरोधी ज्यादा सक्रिय हो सकते हैं. नौकरी के मामले में आज के दिन सिंह राशि वालों को कुछ अच्छी सफलता मिल सकती है. प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग हैं. आज के दिन आपको अपने कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का समर्थन प्राप्त होगा. आप कुछ जरूरी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं और किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिल सकता है.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ मामलों में अच्छा तो कुछ मामलों में सावधान रहना होगा. नौकरी और व्यापर में आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. वहीं दूसरी तरफ धन के मामलों में आपको सतर्क रहना होगा. लेन-देन के मामलों में आज के दिन आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि आज आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. वहीं जो लोग विदेश से संबधित कारोबार कर रहे उनको को अच्छी डील मिल सकती है जिससे आप काफी खुश रहेंगे. आज के दिन आप किसी दूसरे के मामलों में पड़ने से बचना होगा. आज के दिन आपको किसी पुराने साथी की कमी खल सकती है.

तुला राशि

आज का दिन तुला राशि वालों के लिए जोश और ऊर्जा से लबरेज रहेगा. आज के दिन आपको कुछ अधूरे काम पूरे होंगे तो कुछ काम में अड़चनें आएंगी. आर्थिक मामलों में दिन लाभकारी रहेगा. जो लोग भूमि, भवन के कारोबार में आज के दिन उनको कोई अच्छी डील मिल सकती है. शाम का पूरा समय आज आप अपने घर में बिताएंगे. आपको आज के दिन अपने माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा ध्यान देना होगा. जो लोग नौकरी करते हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. कुछ गलतियों की वजह से वरिष्ठ अधिकारियों की डांट सुननी पड़ सकती है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और लाभकारी साबित होगा. आज के दिन आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. धन के मामले में आज पूरी तरह के किस्मत का साथ मिलेगा. आप आज के दिन अपने थोड़े से ही प्रयास में बहुत कुछ हासिल करने में कामयाब होंगे. आज के दिन आपको अपने जीवनसाथी और परिजनों का पूरा साथ मिलेगा. वहीं जो लोग बिजनेस कर रहें है आज के दिन उनको छोटे लाभ के चक्कर में नहीं रहना हैं बल्कि बड़े को टारगेट करके चलना होगा. इससें सफलता अवश्य मिलेगी. आज के दिन संतान की तरफ से भी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

धनु राशि

धनु राशि वालों के आज का दिन लाभकारी होगा. आपको अपनी वाणी और व्यवहार की कुशलता के चलते आज अच्छा लाभ मिलेगा. आज के दिन धन में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. अचानक धन लाभ के मौके मिलेंगे. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा जिससे कुछ पुराने काम आज के दिन पूरे होंगें. आपको बहुत खुशी मिलेगी.. कार्यालय में आप अपने काम के बल पर सभी के चाहते रहेंगे. आपकी नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा. आज के दिन आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए आज अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. आज के दिन आपको अपने खर्चो को कंट्रोल में करना होगा. कार्यक्षेत्र में आज के दिन अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. कानूनी मामलों में आज के दिन सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. कुछ मामलों में आज आपको ध्यान रखना होगा खास तौर पर किसी को अपनी योजना को गुप्त ही रखना होगा. कामकाज के मामले में दिन मिलाजुला साबित होगा.

कुंभ राशि

आज के दिन आपको कोई भी फैसला लेने से बचना होगा. दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आपको अपने कार्यों में दोस्तों और परिजनों का अच्छा साथ मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज कुछ अन्य तरीकों से लाभ मिल सकता है. आज के दिन कुछ सुनहरे मौके मिल सकते हैं. साक्षात्कार के लिए आपके पास फोन आ सकते हैं जिसे आपको स्वीकार्य कर लेना होगा. जिससे आपके प्रमोशन और वेतन में वृद्धि का रास्ता खुल सकता है. वहीं जो लोग किसी व्यापार आदि में लगे हुए हैं उनके लिए आज का दिन मुनाफा अर्जित करने के लिए बहुत अच्छा है.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला होगा. जो लोग व्यापार से संबंधित है आज के दिन उनको कोई रूकी हुई डील फाइनल हो सकती है. करियर में आज के दिन आपको कोई कुछ नया काम करने का मौका मिल सकता है. आज के दिन रुका हुआ धन या किसी को उधार दिया हुआ धन वापस आ सकता है. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज के दिन मिलाजुला ही रहेगा. कामकाज को लेकर ज्यादा भागदौड़ रहेगी. प्यार के मामले में आज के दिन आपको को नया साथी मिल सकता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट