उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्रेमनगर थाने में तैनात इंस्पेक्टर के विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, पुलिस महकमे में तबादले आम बात हैं, लेकिन कभी-कभी ये तबादले ऐसे जज्बात छोड़ जाते हैं जो लंबे समय तक याद किए जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब प्रेमनगर थाने में तैनात इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का तबादला बरेली से आगरा जोन हो गया. विदाई के मौके पर न केवल पुलिसकर्मी भावुक नजर आए, बल्कि एक महिला पुलिसकर्मी तो रोते-रोते इंस्पेक्टर से लिपट गई. यह दृश्य जिसने भी देखा, उसकी आंखें भी भर आईं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों इंस्पेक्टर रघुवंशी की विदाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जब थाने में केक काटा रहा है और गले में फूलों की माला पहनाई जा रही तो एक महिला पुलिसकर्मी उन्हें रोककर गले लग गई और रोने लगी. इंस्पेक्टर ने भी उसे ढांढस बंधाया और समझाया कि यह महकमे की प्रक्रिया है. आज यहां से जाना है तो कल कहीं और फिर आना होगा.
थानेदार का रसूख और हैसियत किसी राजा से कम नहीं होती.. ये हैं बरेली के प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी. हर दिल अज़ीज़ हैं. बरेली के साथी बताते हैं कि कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में इनका नाम हो या न हो, रील बनाने में खूब है.. बरेली से इनका ट्रांसफर आगरा कमिश्नरेट… pic.twitter.com/SIzj98Ps4s
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) September 11, 2025
थाने के कई अन्य सिपाही और स्टाफ भी इस दौरान भावुक दिखे. लोग बताते हैं कि इंस्पेक्टर रघुवंशी अपने सख्त रवैये के साथ-साथ अपने मिलनसार स्वभाव के लिए भी जाने जाते थे.
रीलबाजी में थे मशहूर इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी सिर्फ कानून-व्यवस्था संभालने के लिए ही नहीं बल्कि अपने अलग अंदाज के लिए भी चर्चा में रहते थे. अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी बनाई रीलें वायरल होती रहती थीं. रघुवंशी का यही अंदाज उन्हें बाकी अफसरों से अलग बनाता था. युवा पुलिसकर्मी उनके साथ रील बनाकर खुश हो जाते थे और यही वजह है कि थाने के जवानों से लेकर स्टाफ तक उनसे खास जुड़ाव महसूस करते थे. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रांसफर की खबर लगते ही उनके विदाई वीडियो को हजारों लोगों ने शेयर किया.
प्रेमनगर थाने से आगरा जोन ट्रांसफर
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर रघुवंशी लंबे समय से तैनात थे. अपराध पर लगाम लगाने से लेकर आम जनता की शिकायतें सुनने तक, वह हमेशा सक्रिय दिखाई देते थे. स्थानीय लोग बताते हैं कि इंस्पेक्टर का दरवाजा हर किसी के लिए खुला रहता था. गरीब हो या अमीर, फरियादी को बिना भेदभाव के सुना जाता था. अब उनका ट्रांसफर आगरा जोन में हो गया है. यह खबर जब थाने में पहुंची तो सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए. हालांकि पुलिस महकमे में यह सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन जब कोई अफसर अपने काम और व्यवहार से दिलों में जगह बना लेता है तो उसकी विदाई यादगार बन जाती है.
सोशल मीडिया पर छाई विदाई की तस्वीरें
वहीं विदाई के मौके पर बनी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. लोग कमेंट कर लिख रहे हैं कि ऐसे पुलिसकर्मी कम ही देखने को मिलते हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि रीलबाज़ी से अलग, इंस्पेक्टर रघुवंशी का सबसे बड़ा गुण था कि वे अपने स्टाफ को परिवार की तरह मानते थे. यह पहली बार नहीं है जब किसी पुलिस अफसर की विदाई इतनी भावुक रही हो, लेकिन बरेली में इस तरह का नजारा बहुत कम देखने को मिलता है.